Kajol New Office Mumbai: अजय देवगन के बाद अब काजोल ने मुंबई में खरीदा नया ऑफिस, करोड़ों में है इसकी कीमत
Kajol New Office Mumbai एक्ट्रेस काजोल करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसी बीच काजोल को लेकर खबर आ रही हैं उन्होंने अब नई ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदी है। काजोल को मुंबई में एक और ऑफिस स्पेस मिल गया है। काजोल की ये नई प्रॉपर्टी सिग्नेचर बिल्डिंग ओशिवारा में स्थित है और वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बेची जाती है ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Kajol New Office Mumbai: एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। उन दिनों अदाकारा महज 16 साल की थीं। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
फिल्मों के साथ-साथ आज एक्ट्रेस करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इसी बीच काजोल को लेकर खबर आ रही हैं उन्होंने अब नई ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदी है।
काजोल ने खरीदी नई प्रॉपर्टी
'मनी कंट्रोल' की रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल को मुंबई में एक और ऑफिस स्पेस मिल गया है। काजोल की ये नई प्रॉपर्टी 'सिग्नेचर बिल्डिंग' ओशिवारा में स्थित है और 'वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा बेची जाती है। यह एग्रीमेंट काजोल द्वारा इस साल खरीदी गई दूसरी संपत्ति है। बता दें, 28 जुलाई 2023 को इस पर हस्ताक्षर किए गए थे। प्रॉपर्टी में लगभग 194.67 वर्ग मीटर जगह है और इसकी कीमत 7.64 करोड़ रुपए है।
अजय भी खरीदी चुके हैं ऑफिस प्रॉपर्टी
अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये की पांच ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदी थी। इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 13,293 वर्ग फुट में फैला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिस की तीन यूनिट्स 16वीं मंजिल पर स्थित हैं, जबकि अन्य दो इमारत की 17वीं मंजिल पर स्थित हैं। ये दोनों दस्तावेज 19 अप्रैल, 2023 को रजिस्टर्ड किए गए थे। प्रॉपर्टीज विशाल (अजय) वीरेंद्र देवगन के नाम पर रजिस्टर्ड थीं।
मुंबई में हैं एक्टर के दो आलीशान घर
काजोल और अजय देवगन के मुंबई में दो आलीशान घर हैं। एक्टर ने 2021 में जुहू इलाके में एक फ्लैट खरीदा था। इसके अलावा उनका आलीशान बंगला मालगाड़ी रोड पर है। एक्टर के इन दोनों घरों की कीमत 25 करोड़ से भी ज्यादा भी है। साथ ही एक्टर के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत लगभग 84 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।