Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adnan Sami Transformation: शर्त लगा लीजिए अदनान सामी का नया ट्रांसफॉर्मेशन देख फटी रह जाएगी आंखें, 50 की उम्र में कॉलेज बॉय वाला है लुक

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jun 2022 12:46 PM (IST)

    Adnan Sami Transformation सिंगर अदनान सामी अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर कई सालों पहले चर्चाओं में आए थे लेकिन एक बार फिर से वे अपने लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। सिंगर ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बिल्कुल नौजवान दिख रहे हैं।

    Hero Image
    Adnan Sami massive transformation gave shock to the netizens

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर अदनान सामी की आवाज के लाखों फैंस हैं, लेकिन सिंगर अपनी लाइफ में गाने के अलावा कई और चीजों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं, चाहे वह उनका पाकिस्तान से भारतीय नागरिक बनने का सफर हो या फिर वजन घटाने की जर्नी हो। अदनान एक बार फिर से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं और वजह उनका नया ट्रांसफॉर्मेशन। सिंगर ने अपनी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब बवाल काट रही हैं, इन तस्वीरों में अदनान पहले से भी ज्यादा फिट और यंग दिख रहे हैं जैसे कोई कॉलेज बॉय हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld)

    कुछ साल पहले भी अदनान सामी अपना वजन कम करने को लेकर चर्चाओं में आए थे। उस वक्त अदनान 230 किलो के थे और उन्होंने अपना 155 किलो वजन कम किया। जब अदनान ट्रांसफॉरमेंशन के बाद सामने आए तो 230 से सीधे 75 किलो के सिंगर को देखकर हर किसी का दिमाग चकरा गया था। अब उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। सिंगर द्वारा शेयर की गई लेटेस्ट फोटोज में वे 50 साल की उम्र में 25 साल जितने जवान दिख रहे हैं। अदनान के पोस्ट पर कई यूजर्स ने भी कमेंट किया है और बेहद हैरानी जताई है। किसी ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया तो किसी को अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं हो रहा है। यहां देखें सिगंर का नया लुक,

    View this post on Instagram

    A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld)

    अदनाम सिंगर, म्यूजिशियन, म्यूजिक कंपोजर और पियानिस्ट हैं। वे हिंदी के साथ साउथ की फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाते है। संगीत की दुनिया में शानदार योगदान देने के लिए उन्हें देश के सर्वोच्च पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। अदनान ने 'भर दो झोली मेरी', 'तेरा चेहरा', 'भीगी भीगी रातों में', 'मेरी याद रखना', 'सुन जरा', 'तेरे बिना जिया जाए ना' और 'शायद यही तो प्यार है' जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं।

     

    View this post on Instagram

    A post shared by Adnan Sami (@adnansamiworld)