अमृतसर से लौटीं अदिति कर रही हैं काफी ग्लो, खोला इसका राज
सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वालीं एकट्रेस अदिति राव हैदरी हाल ही में अमृतसर का दौरा कर वापस लौटी हैं। उनके आने के बाद से ही उनके करीबी रिश्तेदार और चाहने वाले एक ही सवाल कर रहे हैं और वो ये कि
मुंबई। सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साली जिंदगी' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वालीं एकट्रेस अदिति राव हैदरी हाल ही में अमृतसर का दौरा कर वापस लौटी हैं। उनके आने के बाद से ही उनके करीबी रिश्तेदार और चाहने वाले एक ही सवाल कर रहे हैं और वो ये कि आखिर इतना ग्लो कैसे कर रही हैं।
क्या वाणी कपूर ने आदित्य चोपड़ा को दे दिया था अल्टीमेटम?
और पता है अदिति इसका क्रेडिट किसे दे रही हैं, अमृतसर में लोकल ढाबों पर खाए गए शुद्ध देसी घी में बने पकवानों को। जी हां, अदिती ने वहां जमकर ढाबे के खानों का लुत्फ उठाया। अमृतसरी खाने के आगे वो अपनी डायटिंग भी भूल गईं और बिल्कुल देसी स्टाइल में देसी खानों पर टूट पड़ीं। इस दौरान उन्होंने गोल्डन टेंपल जाकर अपना मत्था भी टेक आईं।
आपको बता दें कि हैदराबाद की रहने वालीं अदिति ने मलयालम फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें सुधीर मिश्रा की फिल्म 'ये साला जिंदगी' से बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने 'रॉकस्टार', 'मर्डर 3', 'बॉस', 'खूबसूरत' और हाल ही में 'गुड्डू रंगीला' जैसी फिल्में की। अब उनकी 'और देवदास' और 'वजीर' जैसी फिल्में आने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।