Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditi Rao Hydari ने शेयर की Sonakshi Sinha संग तस्वीर, Sidharth से है फोटो का खास कनेक्शन

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 11:54 PM (IST)

    अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा जल्द एक साथ संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में दिखाई देने वाली हैं। इस सीरीज को रिलीज होने में अब बस एक दिन का समय बाकी है। ऐसे में अदिति ने अपने सोशल मीडिया पर को स्टार के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है जिससे सिद्धार्थ का भी खास कनेक्शन है।

    Hero Image
    अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। इस सीरीज की हर तरफ चर्चा हो रही है। इसमें ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी समेत कई सारी एक्ट्रेस दिखाई देने वाली हैं। यह सीरीज भंसाली का ओटीटी डेब्यू भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मल्टी स्टारर सीरीज में लाहौर के शाही मोहल्ला 'हीरामंडी' के तवायफों की कहानी देखने को मिलने वाली है। अब इस सीरीज की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में फैंस को उनका बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'हीरामंडी' की रिलीज से पहले बोले संजय लीला भंसाली बोले- 'महिलाओं को सुनने की है जरूरत'

    एक फ्रेम में दिखीं अदिति और सोनाक्षी

    अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह सोफे पर बैठ कर साथ में हंसते हुए पोज देते नजर आ रही हैं। अदिति जहां ब्लैक टॉप में दिखाई दे रही हैं। वहीं, सोनाक्षी ने प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है।

    इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि फरीदन और बिब्बोजान को भंसालीवर्स के बाहर देखा गया। अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा की इस फोटो का सिद्धार्थ के साथ भी खास कनेक्शन है। दरअसल, उनकी ये फोटो अदिति के मंगेतर सिद्धार्थ ने ही क्लिक की है।

    हीरामंडी की एक्ट्रेस और फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    इस फोटो पर हीरामंडी की एक्ट्रेस संजीदा शेख ने कमेंट करते हुए लिखा, हग्स। वहीं, मनीषा कोइराला ने रेड हार्ट इमोजी शेयर किए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सो क्यूट। दूसरे यूजर ने लिखा कि बीएफएफ गोल्स।

    कब रिलीज होगी हीरामंडी

    वेब सीरीज हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन समेत कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: 'तिलस्मी बाहें' और 'सकल बन' के बाद रिलीज हुआ Heeramandi का तीसरा गाना, 'आजादी' के लिए लड़ती दिखीं 'तवायफें'