जब 'गजगामिनी चाल' की शूटिंग के दौरान बढ़ा बिब्बोजान का वजन, 10 दिन का समय मांगने पर भंसाली ने कही थी ऐसी बात
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) जल्द कान्स फिल्म फेस्टिवल ( Cannes Film Festival 2024 ) में नजर आने वाली हैं लेकिन इससे पहले अभिनेत्री अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर छाई हुई हैं । इसमे उन्होंने बिब्बोजान का किरदार निभाया है । ऐसे में दर्शक बिब्बोजान के गजगामिनी वॉक की खूब तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में उनके अभिनय के लिए सराहना मिल रही है। उनकी एक्टिंग स्किल्स के अलावा उनका गजगामिनी वॉक भी लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है। या यूं कहे की ये ट्रेंड में है। हालांकि, कुछ लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने इस सीन पर खुलकर बात की है।
'संजय सर ने मुझे करने को कहा'
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) जूम को दिए एक इंटरव्यू में अपने 'सैयां हटो जाओ' गाने के अपने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने कहा है कि खुद भी यकीन नहीं है कि इसे गजगामिनी वॉक कहा जाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Heeramandi: गाने की शूट के दौरान पानी में गिरने वाली थीं ‘बिब्बोजान’, भंसाली के उड़ गए थे तोते, अदिति ने किया खुलासा

“मैं किसी से पूछना चाहती हूं, मेरे डांस टीचर संजय सर, यह क्या है? क्या यह गजगामिनी चाल है, हंस चाल है? वह कौन सी चाल है जो मैं नहीं जानती! मैं कहूंगी कि यह वही था जो संजय सर ने मुझसे करने को कहा था। मुझे पता है कि कथक में मयूर चाल (मोर चाल) है, फिर गजगामिनी (मोह की चाल) है, लेकिन मुझे यकीन है कि यह सभी नृत्य रूपों में है, लेकिन मुझे नहीं पता लेकिन मुझे पता लगाना था।
'मेरा वजन बढ़ गया था'
उन्होंने आगे कहा, “वह चाहते थे कि दुपट्टा एक विशेष बीट पर गिरे, सिर मुड़े और घुंघरू की आवाज बिल्कुल बीट पर आए। इसलिए यह सब उनका विचार और उनकी रचना थी। इसके अलावा, जब मैंने घाघरा पहना था, तो संजय सर ने मुझसे कहा था कि मेरा वजन बढ़ गया है। मैंने उनसे मुझे 10 दिन का समय देने को कहा क्योंकि यह कोविड के बाद का समय था। उन्होंने कहा, 'नहीं, आप खूबसूरत दिखती हैं। बता दें, उन्होंने इस सीरीज में ‘बिब्बोजान’ का किरदार निभाया है। जो अपनी और देश की आजादी के लिए सीने पर गोलियां खाकर हमेशा के लिए शहीद हो जाती हैं।
अदिति राव हैदरी वर्कफ्रंट
अदिति राव हैदरी का सफर हीरामंडी में खत्म हो चुका है। इस सीरीज का दूसरा पार्ट तो आएंगा, लेकिन उसमे ‘बिब्बोजान’ का किरदार नहीं होगा। ऐसे में अभिनेत्री अपने बाकी कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।