अदिति राव हैदरी ने बॉलीवुड की सेक्स कॉमेडी फिल्मों के स्तर पर उठाया सवाल
अदिति ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की सेक्स कॉमेडी फिल्मों के स्तर पर उठाया सवाल। उनका कहना है कि वह इस देश की सेक्स कॉमेडी फिल्में नहीं करना चाहेंंगी।
नई दिल्ली। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अभी बॉलीवुड की सेक्स कॉमेडी फिल्मों का स्तर काफी नीचा है। सेक्स कॉमेडी के नाम पर बोल्ड सीन और डबल मीनिंग डायलॉग्स ही फिल्मों में सुनने को मिलते हैं। यही वजह है कि एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अडल्ट कॉमेडी फिल्मों में काम करने की इच्छुक नहीं हैं। अदिति का कहना है कि वो बॉलीवुड में एडल्ट कॉमेडी या सेक्स कॉमेडी नहीं करना चाहती हैं।
अदिति इन दिनों फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों वह फिल्म की प्रमोशन में जुटी हुई हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। यह पहला मौका है, जब अदिति किसी कॉमेडी फिल्म में नजर आ रही हैं। जब अदिति से एडल्ट कॉमेडी फिल्मों में काम करने की इच्छा को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं इस देश में तो कभी भी सेक्स कॉमेडी फिल्म नहीं करना चाहूंगी। मैं ऐसी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बन सकती हूं जो महिलाओं के विरुद्ध हो।'
पढि़ए फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' का रिव्यू
'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' के बारे में अदिति ने कहा, 'फिल्म में ऐसा कोई किरदार नहीं है जो किसी मजाक के मूड में हो। बस स्थितियां ही ऐसी बन पड़ती हैं जो किसी को भी गुदगुदा दें। यह एक ऐसी दुनिया है जो डायरेक्टर मनीष झा ने बनाई है। यहां क्रेजी लोग हैं जो अंर्तमन से वास्तविक हैं। जहां तक सवाल कॉमिक टाइमिंग का है तो मेरे लिए यह बात बिल्कुल भी सहज नहीं थी। अपने किरदार के साथ न्याय करना था जो कि मजेदार है।'
अरशद वारसी और बोमन ईरानी की कॉमिक टाइमिंग तो कमाल की है। ऐसे में अदिति के लिए इनके साथ शूटिंग करना मजेदार अनुभव रहा। अदिति ने कहा, 'आप सोच सकते हैं कि यह सबकुछ बहुत ही मजेदार रहा होगा। एक भी पल ऐसा नहीं था जब किसी को डल फील हुआ हो। मुझे मनोरंजन पसंद हैं। अरशद और बोमन के साथ काम करना मजेदार था।'
फरहान अख्तर के बारे में पूछने पर क्यों भड़क उठीं अदिति राव हैदरी
अदिति का कहना है कि एक्टिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर स्पर्धा बनी रहती है। ऐसे में वह भी हमेशा कुछ न कुछ बेहतर करने की कोशिश में होती हूं। वह हमेशा अपने आपको कुछ न कुछ बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।