Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: प्रभास के 'श्रीराम' के किरदार की हुई रामचरण से तुलना, यूजर्स बोले - बस फैंस इस वजह से देख रहे हैं

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 04:35 PM (IST)

    Adipurush प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में अब प्रभास के किरदार राम की तुलना लोगों ने अभिनेता तेलुगु सुपरस्टार रामचरण की इस भूमिका के साथ करनी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Adipurush Fans Compare Prabhas Lord Ram Character With Ram Charan Rrr Role/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush: प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा में बनी हुई है। 16 जून 2023 को ये फिल्म दर्शकों के बीच आ चुकी है। एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली इस फिल्म को सोशल मीडिया पर VFX की वजह से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन फिल्म में भगवान राम, माता सीता और लंकापति रावण के किरदार को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान के रावण के किरदार को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जहां उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं कृति सेनन को जानकी के किरदार में देखकर फैंस कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं, लेकिन अब इन सबके बीच प्रभास के किरदार 'राम' की तुलना भी फैंस ने एक्टर रामचरण के साथ करनी शुरू कर दी है।

    रामचरण के साथ हो रही है प्रभास की तुलना

    प्रभास को भगवान राम के रूप में देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक सेक्शन जहां तारीफ करते नहीं थक रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि एस एस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR में रामचरण ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के किरदार को बहुत ही बखूबी से निभाया है।

    एक यूजर ने सोशल मीडिया पर 'आरआरआर' में रामचरण का धनुष-बाण चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "प्रभास ने आदिपुरुष में जो किरदार निभाया है, उससे तेलुगु स्टार रामचरण ने जो 'राम' का वर्जन निभाया था, वह बहुत ही बेहतरीन था।

    आदिपुरुष लोग सिर्फ और सिर्फ प्रभास की वजह से देख रहे हैं, ना कि रामायण, रावण और हनुमान के लिए। फिल्म देखने के बाद जो 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे हैं, वह जस्टिफाई नहीं है"।

    आदिपुरुष के VFX को लेकर हुई थी खूब आलोचना

    आदिपुरुष एक लंबे समय से चर्चा में रही है। इस फिल्म का जब पहला टीजर आया था, तो उस समय लोगों ने 'आदिपुरुष' के सभी किरदारों की तुलना कार्टून से कर दी थी। जिसकी वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया था और फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स पर पूरा काम किया था।

    जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से इसे मिक्स रिव्यू मिले। हालांकि, अब फिल्म रिलीज के बाद ओम राउत VFX तो ठीक करने में सफल रहे, लेकिन किरदार लोगों को कुछ खास रास नहीं आए। उम्मीद यही कि जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है।