Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Big Budget Movies: इन फिल्मों पर मेकर्स ने लगाई तगड़ी रकम, बजट इतना कि बन जाए कटपुतली जैसी 5-6 मूवी

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 11:47 PM (IST)

    Upcoming Big Budget Films बॉलीवुड में 100 करोड़ से ऊपर की फिल्मों को बनाना आम बात हो गई है। आने वाले कुछ समय में 300 करोड़ से भी ऊपर की कुछ बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

    Hero Image
    Upcoming Big Budget Indian Movies of 2022-2023

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड इंडियन सिनेमा की लगभग हर फिल्म पर बढ़चढ़ कर बोल रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है लाल सिंह चड्ढा और लाइगर जैसी फिल्में। लेकिन, फिर भी रिस्क लेते हुए मेकर्स बिग बजट फिल्में बना रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक भारी भरकम बजट वाली मूवी रिलीज होने वाली हैं। इनमें से कुछ का बजट इतना ज्यादा है कि, उसके पूरे बजट को लेते हुए कटपुतली जैसी एवरेज बजट पिक्चर के छह से सात पार्ट्स बन जाएंगे। 9 सितंबर को ब्रह्मास्त्र रिलीज हो रही है। फिल्म का प्रमोशन बड़े ही जोरों-शोरों से किया गया है। हो भी क्यों न, आखिर यह फिल्म 410 करोड़ में बनी है। लेकिन ब्रह्मास्त्र अकेले इतने बड़े बजट की फिल्म नहीं है। इसके अलावा और भी पिक्चर है जिनका बजट इसके आसपास ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) पीएस -1

    बिग बजट में बात करेंगे सबसे पहले फिल्म पीएस-1 की। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 500 करोड़ रुपए है। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल की सबसे महंगी फिल्म होगी।

    2) आदिपुरुष

    डायरेक्टर ओम राऊत की फिल्म आदिपुरुष का फैन लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 400 करोड़ के बजट से बनी है। इसमें साउथ एक्टर प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन नजर आने वाले हैं। फिल्म रामायण पर बेस्ड है।

    3) एक था टाइगर 3

    सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म एक था टाइगर 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज बना हुआ है। ऐसा हो भी क्यों न, आखिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी इसी फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करेगी। स्पाई आधारित लव स्टोरी का बजट 350 करोड़ रुपए है।

    4) किसी का भाई किसी की जान

    फरहाद समजी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म बहुत मायनों में खास हो सकती है लेकिन, इसकी सबसे खास बात शहनाज गिल का डेब्यू। पॉर्न 300 करोड़ के बजट से बनी है और इसी वर्ष 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में दर्शकों को दिखाई जाएगी।

    5) बड़े मियां छोटे मियां

    1998 की सुपरहिट फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे अली अब्बास जफर इसे 300 करोड़ में बना रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे। यह मूवी 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने को तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar Birthday: ज्वेलरी बेचने से ट्रैवल एजेंसी में नौकरी तक, पढ़िए- हीरो बनने से पहले अक्षय का संघर्ष