Move to Jagran APP

Adipurush Controversy: आदिपुरुष पर लगा रामायण के इस्लामीकरण करने का आरोप, निर्देशक को कानूनी नोटिस जारी

Adipurush Controversy आदिपुरुष फिल्म के सीन को देखकर सर्व ब्राह्मण महासभा ने एक नोटिस फिल्म के निर्देशक को भेजा है और माफी मांगने की मांग की है। इस फिल्म में प्रभास कृति सेनन और सनी कौशल की अहम भूमिका है।

By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarPublished: Thu, 06 Oct 2022 05:04 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 05:04 PM (IST)
Adipurush Controversy: आदिपुरुष पर लगा रामायण के इस्लामीकरण करने का आरोप, निर्देशक को कानूनी नोटिस जारी
Adipurush Controversy: आदिपुरुष को लेकर नया विवाद हो गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Controversy: रामायण पर आधारित आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक ओम राउत को सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से गुरुवार को एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि 7 दिनों के अंदर विवादित दृश्य या तो हटा दिए जाएं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

loksabha election banner

आदिपुरुष के निर्देशक को नोटिस सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से भेजा गया है

सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से वकील ने यह नोटिस भेजा है। इसमें लिखा गया है, 'फिल्म आदिपुरुष में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण दिखाया गया है। इसमें उन्हें चमड़े के कपड़े पहनाए गए हैं, जो कि गलत है। वहीं, बहुत ही निचले स्तर की भाषा का उपयोग किया गया है, जिसके चलते धार्मिक भावनाएं आहत होती है। इससे जातिसूचक और धर्म सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। वहीं, आदिपुरुष में भगवान हनुमान को मुगल के तौर पर दिखाया गया है।'

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Baby Shower Pics: आलिया भट्ट ने शेयर की बेबी शावर की तस्वीरें, रणबीर कपूर जमकर प्यार लुटाते आए नजर

'आदिपुरुष रामायण का इस्लामीकरण करती है'

नोटिस में आगे कहा गया है, 'कौन से हिंदू देवी-देवता दाढ़ी रखते हैं, वह भी बिना मूंछों के। हनुमान जी को इस प्रकार दिखाया गया है। फिल्म आदिपुरुष पूरी तरह से भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी के रामायण का इस्लामीकरण करती है। फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान तैमूर खिलजी के रूप में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म देश में नफरत लाएगी, जो कि समाज और देश के लिए काफी घातक है।'

यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan Angry Video: जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने पर फैंस को पड़ी फटकार, कहा- शर्म नहीं आती

आदिपुरुष को रामायण और रामचरितमानस के आधार पर ही बनाएं

नोटिस में यह भी लिखा गया है, 'क्या आप यह फिल्म इसलिए बना रहे हैं, ताकि आप हिंदुओं की भावनाओं को आहत करें। इस फिल्म को रामायण और रामचरितमानस के आधार पर ही बनाएं। इसी कारण हम आपको यह कानूनी नोटिस भेज रहे हैं। आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगिये, अन्यथा 7 दिनों के बाद आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।' अभी तक निर्देशक ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.