Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adah Sharma: बप्पी लहरी के निधन से तमिल भाषा तक, The Kerala Story से पहले कई बार विवादों में फंस चुकी हैं अदा

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 11 May 2023 05:57 PM (IST)

    Adah Sharma Controversies Before The Kerala Story द केरल स्टोरी को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के साथ- साथ एक्ट्रेस अदा शर्मा भी ट्रोल की गई। फिल्म से उनके जुड़ने के फैसले पर एक्ट्रेस ट्रोल हुईं।

    Hero Image
    Adah Sharma Controversies Before The Kerala Story, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Adah Sharma Controversies Before The Kerala Story: अदा शर्मा 11 मई को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हुई है, जो अपनी कहानी और कॉन्ट्रोवर्सी के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर से शुरू हुआ विवाद अभी तक बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तक कि एक्ट्रेस अदा शर्मा को भी फिल्म का हिस्सा होने के लिए ट्रोल किया गया। हालांकि, ये पहला मौका नहीं हैं, द केरल स्टोरी से पहले भी अदा शर्मा कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं। आइए जानते हैं अब तक अदा किस-किस कॉन्ट्रोवर्सी में उलझ चुकी हैं...

    भाषा को लेकर हुईं ट्रोल

    अदा शर्मा ने हाल ही में द केरल स्टोरी में काम करने के अपने अनुभव को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने केरल के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बताया। केरल की तारीफ करते हुए उन्होंने तमिल भाषा का इस्तेमाल कर दिया, जिसे लेकर अदा बुरी तरह ट्रोल हो गईं थी। उन्होंने अपने पोस्ट में रोम्बा सैंडोसम लिखा था, जो मलयालम के बजाय तमिल शब्द है।

    कूड़ेदान के कारण उलझीं एक्ट्रेस

    अदा शर्मा ने बीते साल दिसंबर में कूड़ेदान के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मजाकिया अंदाज में कूड़ा फेंकते हुए नजर आई थीं। वीडियो को लेकर अदा ट्रोल हो गई थीं, लोगों ने उन्हें एक गंभीर मुद्दे का मजाक बनाने पर खरी-खोटी सुनाई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

    बप्पी लहरी को लेकर हुआ विवाद

    बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिशियन बप्पी लहरी का बीते साल 15 फरवरी को निधन हो गया। उनके निधन के बाद अदा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बप्पी लहरी की तरह गहने पहने हुए नजर आई थीं। पोस्ट पर लोगों ने आपत्ति जताई थी और इसे अशोभनीय बताया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया था।

    डांस वीडियो पर फजीहत

    जनवरी 2022 में अदा शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ब्रिटिश गार्ड के बगल में डांस कर रही थीं। वीडियो के वायरल होते ही अदा को यूजर्स ने ट्रोल करते हुए इल्जाम लगाया कि उन्होंने गार्ड का अपमान किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)