Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actress Who Changed Their Name: इन अभिनेत्रियों ने नाम बदलकर पाई कामयाबी, फिल्मों में आने से पहले बदल दी पहचान

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 04:01 PM (IST)

    Actress Who Changed Their Name फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ने नाम बदलकर शोहरत कमाई है। इस कड़ी में हम बात करेंगे उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने फिल्म के लिए नाम बदलने का रिस्क लिया और कामयाब भी हुईं।

    Hero Image
    File Photo of Rekha Kiara Advani and Preity Zinta

    नई दिल्ली, जेएनएन। Actress Who Changed Their Name: फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने और यहां बने रहने के लिए कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने ओरिजनल नाम का त्याग किया है। दिलीप कुमार से लेकर इरफान खान तक, कई सितारों ने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदल दिया। लेकिन नेम चेंजिंग की इस लिस्ट में सिर्फ अभिनेता ही आगे नहीं रहे, बल्कि कई अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्होंने जन्म से मिले अपने नाम को छोड़ फिल्मी जगत में आकर नए नाम के साथ अपनी पहचान बनाई। आइये जानते हैं ऐसी ही उन हीरोइनों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माला सिन्हा

    शुरुआत करेंगे इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित एक्ट्रेस माला सिन्हा से, जिनका आज जन्मदिन भी है। वह 60 के दशक की वह बेहतरीन अदाकारा थीं, जो एक्टिंग के साथ-साथ संगीत के लिए भी जुनूनी थीं। हालांकि, फिल्मों में काम करने के लिए संगीत के लिए अपने प्रेम का उन्होंने त्याग कर दिया। सिर्फ इसी का नहीं, बल्कि माला सिन्हा को अपने असली नाम का भी त्याग करना पड़ा। कई बैक टू बैक हिट फिल्में देने वाली इस एक्ट्रेस का असली नाम आल्डा सिन्हा है। स्कूल में उन्हें डाल्डा कहकर चिढ़ाया जाता था, जिस वजह से उन्होंने अपना नाम आल्डा से माला में बदल दिया।

    रेखा

    अपने जमाने की सुंदर और टॉप मोस्ट एक्ट्रेस रहीं रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। यही वजह है कि लोग उनके बार में जानना चाहते हैं। रेखा के अफेयर के बारे में तो सबको पता है, लेकिन कम ही लोगों को जानकारी होगी कि उनका असली नाम वह नहीं, जिससे आज उन्हें लोग पुकारते हैं। रेखा जाने माने तमिल एक्टर रामास्वामी गणेशन और पुष्पावल्ली की बेटी हैं। कहा जाता है कि जब रामास्वामी और पुष्पावल्ली का अफेयर शुरू हुआ, तब रामास्वामी शादीशुदा थे। पुष्पावल्ली के साथ कुछ समय तक उनका अफेयर छिपा रहा, लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुईं, तब इस राज का खुलासा हुआ। रामास्वामी से पुष्पावल्ली को बेटी हुई, जिसका नाम भानुरेखा गणेशन रखा गया। जिन्हें आज पूरी दुनिया रेखा के नाम से जानती है।

    महिमा चौधरी

    महिमा चौधरी ने सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। लेकिन इस फिल्म को करने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल दिया। जन्म के समय महिमा को जो नाम दिया गया था, वह ऋतु है। सुभाष घई एम लेटर को अपने लिए लकी मानते हैं। फिल्म हिट हो इसके लिए उन्होंने लीड एक्ट्रेस का नाम ऋतु से बदलकर महिमा कर दिया। इंडस्ट्री में महिमा चौधरी ने इसी नाम से एंट्री ली।

    मल्लिका शेरावत

    बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में काम करने से पहले वह रीमा से मल्लिका बन गईं।

    तब्बू

    तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है। 1985 में उन्होंने 'हम नौजवान' से डेब्यू किया था। तब्बू के बारे में चर्चा रही है कि वह शबाना आजमी की भतीजी हैं।

    मधुबाला

    50 और 60 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वालीं मधुबाला का रियल नेम मुमताज बेगम था। फिल्मों में आने से पहले उन्हें अपने इस नाम को बदल दिया। मधुबाला एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं। उनका आज भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में गिना जाता है।

    कियारा आडवाणी

    कियारा आडवाणी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही तेलुगू इंडस्ट्री में भी जाना माना चेहरा हैं। बॉलीवुड से पहले वह टॉलीवुड की एक्टिव एक्ट्रेस रही हैं। 2014 में हिंदी फिल्मों में एंट्री लेने से पहले उन्होंने अपना नाम बदला। कियारा का असली नाम आलिया आडवाणी है। 2014 में बॉलीवुड डेब्यू से पहले उन्होंने इस नाम को बदल दिया ताकी आलिया भट्ट के साथ उनका नाम क्लैश न हो।

    प्रीति जिंटा

    डिंपल के लिए फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का असली नाम प्रीतम सिंह है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने भी अपना नाम बदल दिया।

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2: विजय सलगांवकर का केस सुलझाएंगे ACP प्रद्युमन, सीआईडी की टीम ने शुरू की इंवेस्टिगेशन?

    यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3: अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन ने फिर किया रिप्लेस! 'हेरा फेरी 3' में हुई एक्टर की एंट्री