Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: विजय सलगांवकर का केस सुलझाएंगे ACP प्रद्युमन, सीआईडी की टीम ने शुरू की इंवेस्टिगेशन? देखें वीडियो

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 02:29 PM (IST)

    Drishyam 2 अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। विजय सलगांवकर बने अजय देवगन के पेचीदा केस को एसीपी प्रद्युमन और उनकी टीम सुलझा सकती है।

    Hero Image
    CID Team ACP Pradyuman Inspector Abhijeet and Daya from Drishyam 2 Video. Photo Credit: Ajay Devgan Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। CID Entry in Drishyam 2: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। 2015 में आई 'दृश्यम' का सीक्वल लेकर हाजिर अभिषेक पाठक इस फिल्म में दिखाएंगे की विजय सलगांवकर बने अजय देवगन बेगुनाह साबित होते हैं या नहीं? ट्रेलर जारी होने के बाद से ही दर्शकों का इस फिल्म में इंट्रेस्ट बढ़ गया है। वह यह जानना चाहते हैं कि दो और तीन अक्टूबर को आखिर क्या हुआ था? उधर, अजय देवगन भी लोगों का इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक्साइटिंग अपडेट सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने शेयर किया अपडेट

    20 वर्षों से इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले सीआईडी शो को आज भी दर्शक भूले नहीं है। यह टीवी के इतिहास का सबसे ज्यादा चलने वाला शो कहा जाता है। फैंस शो के सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं। उनकी यह इच्छा कब पूरी होगी, यह तो मेकर्स ही बता सकते हैं पर फिलहाल के लिए ऑडियंस को 'दृश्यम 2' में सीआईडी की टीम नजर आ सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    अजय देवगन ने इसे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एसीपी प्रद्युमन, इंसपेक्टर अभिजीत और दया, विजय सलगांवकर के केस की इंवेस्टिगेशन करते नजर आ रहे हैं। अजय भी दबंग अंदाज में बैठे इंवेस्टिगेशन का मजा लेते दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है 'केस रीओपन हुआ नहीं, इनकी इंवेस्टिगेशन शुरू।' यह वीडियो पूछताछ वाले कमरे की है, जहां सब कुछ ब्लैक दिख रहा है।

    क्या खुद को सही साबित कर पाएंगे विजय सलगांवकर?

    ACP प्रद्युमन और उनकी टीम फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर नजर आएगी। वह आईजी मीरा का साथ देती दिखेगी, जिनके बेटे का फिल्म में खून हुआ है और इसी केस में सलगांवकर और उसका परिवार फंस गया है। विजय सलगांवकर अपने आप को निर्दोश साबित कर पाएंगे या नहीं, इसका पता 18 नवंबर को लगेगा क्योंकि उस दिन फिल्म रिलीज हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    फिल्म दृश्यम 2 में अजय देवगन के अलावा तब्बू, इशिता दत्ता और श्रिया सारन भी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी पहले पार्ट की कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएगी। यह विजय सलगांवकर के हंसते-खेलते परिवार, आईजी के बेटे की हत्या और परिवार को सजा से बचाने के लिए बुनी गई है। फिल्म में अक्षय खन्ना भी केस की इंवेस्टिगेशन करते देखे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan: हिंदी में भी ओटीटी पर रिलीज हुई PS 1, जानें कहां और कितनी कीमत में देख सकेंगे फिल्म

    यह भी पढ़ें: Boney Kapoor Birthday: बोनी कपूर ने अर्जुन-अंशुला के साथ मनाया बर्थ डे, सेलिब्रेशन में नहीं दिखीं जाह्नवी-खुशी