बीच सड़क पर बॉलीवुड हीरो ने हीरोइन को दी गाली, चुपचाप देखता रहा प्रोड्यूसर, Sheeba बोलीं- 'मैं रोने लगी'
90 दशक की जानी-मानी अभिनेत्री शीबा आकाशदीप (Sheeba Akashdeep) ने अपने एक पुराने विवाद पर रिएक्शन दिया है। एक बॉलीवुड अभिनेता के साथ बीच सड़क पर शीबा के साथ लड़ाई हो गई थी। 30 साल बाद अभिनेत्री ने पुरानी घटना को याद किया है और बताया है कि वह बहुत डर गई थीं। वह फिल्म से भी बाहर हो गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक फिल्म में साथ काम करते हुए कई हीरो-हीरोइन के बीच इश्क हो जाता है तो कुछ के बीच छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता है। 90 दशक में एक ऐसे ही हीरो-हीरोइन के बीच अनबन की खबर ने हेडलाइंस में जगह बनाई थी। यह हीरो आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और हीरोइन शीबा आकाशदीप (Sheeba Akashdeep) थीं।
शीबा और आदित्य पंचोली साल 1995 में फिल्म सुरक्षा की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म के सेट पर दोनों के बीच बहुत बड़ा बवाल हुआ था। करीब 30 साल बाद शीबा ने एक हालिया इंटरव्यू में आदित्य के साथ अपने झगड़े पर बात की है।
आदित्य पंचोली ने दी थी शीबा को गाली
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने बताया कि कैसे आधी रात को एक व्यस्त सड़क पर सबके सामने आदित्य पंचोली ने उन पर चिल्लाया था। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं बहुत थकी हुई थी, आधी रात हो गई थी। मैंने दो शिफ्ट की थीं। मैं अपनी कार में कंबल ओढ़कर सो रही थी, क्योंकि उस समय वैनिटी वैन नहीं होती थी।"
Sheeba Akashdeep and Aditya Pancholi - Instagram
शीबा आकाशदीप ने आगे बताया, "शॉट के लिए मैं कार से बाहर निकली। निर्देशक शॉट समझाने ही वाले थे कि मुड़कर उन्होंने कुछ कहा, 'ऐसे करो' या कुछ। मैं इतनी नींद में थी। मैंने कहा, 'आप अपना काम करो ना।' बस इतना सुनना था कि वो ट्रिगर हो गए। उस समय वो बहुत जल्दी ट्रिगर हो जाते थे। आधी रात को बीच सड़क पर बहुत गाली-गलौज, चिल्लम-चिल्ली हुई।"
यह भी पढ़ें- 'इश्क हो जाता है...', Akshay Kumar के साथ अफेयर पर एक्ट्रेस Sheeba ने तोड़ी चुप्पी, क्यों हुआ था ब्रेकअप?
चुप खड़ा था प्रोड्यूसर
शीबा ने बताया कि वह बहुत डर गई थीं और प्रोड्यूसर कुछ बोलने की बजाय खड़े-खड़े देख रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं डर गई थी, रोने लगी थी। मैंने निर्माता की तरफ देखा, लेकिन वो मेरी तरफ देख भी नहीं रहे थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि जब हीरो और हीरोइन सेट के बीच में झगड़ रहे हों तो क्या करना चाहिए। मैं अपनी कार में बैठी, दरवाजा पटका और सेट छोड़कर चली गई। पहली बार मैंने इस तरह सेट छोड़ा था। मैंने कहा, 'मैं अब काम नहीं करूंगी, मैं नहीं कर सकती। उन्होंने मुझे गाली दी और तुमने कुछ नहीं किया। मैं अब कभी सेट पर नहीं आऊंगी।'"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।