Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो फिल्म जोशीले में मीनाक्षी नहीं नीना होतीं, शेखर कपूर क्यों आये थे नीना के सपोर्ट में

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 06 Oct 2018 11:42 AM (IST)

    फिल्म बधाई हो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म नीना गुप्ता की अहम भूमिका है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तो फिल्म जोशीले में मीनाक्षी नहीं नीना होतीं, शेखर कपूर क्यों आये थे नीना के सपोर्ट में

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। नीना गुप्ता जल्द ही फिल्म बधाई हो में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वह अहम किरदार में हैं. नीना कहती हैं कि एक दौर ऐसा था कि उन्हें उनकी निजी जिंदगी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलने में काफी परेशानी हुई थी. लोग उनकी अलग ही इमेज लेकर चलते थे. लेकिन जहां कुछ निर्देशक नीना को काम देने को तैयार नहीं हो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ शेखर कपूर जैसे निर्देशक भी थे, जिन्होंने नीना गुप्ता को काफी सपोर्ट किया था.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीना बताती हैं कि शेखर कपूर की फिल्म जोशीले, (जिसे शेखर कपूर ने कुछ हिस्सों तक निर्देशित किया था) में जो मीनाक्षी शेषाद्री का किरदार था, वह किरदार शेखर ने तय किया था कि, वह रोल पहले नीना को ही उन्होंने ऑफ़र किया था. नीना कहती हैं कि मेरी कोई तस्वीर थी जो शेखर को काफी पसंद आयी थीं. शेखर ने नीना से कहा भी कि सभी भले ही तेरे खिलाफ हो, मैं तेरा ही नाम रखूंगा. उन्होंने कहा था कि मैं तुझे कॉल करूंगा. मैं भी सोची शेखर खुद फोन करेंगे. फिर मैं दिल्ली चली गई. लेकिन न ही मैंने कॉल किया न ही उन्होंने. कुछ महीने बाद जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने कहा कि मैंने उससे कॉन्टेंट क्यों नहीं किया. शेखर को लगा था कि मुझे रुचि नहीं उस किरदार में. इस ग़लतफहमी में वह फिल्म मिनाक्षी को मिल गई.

    नीना कहती हैं कि पहले नहीं मानती थीं किस्मत की बातें, लेकिन इस वाकये के बाद उन्होंने मान लिया कि सच यही है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार किस्मत भी मायने रखती है. सही समय, सही जगह मेल बैठना जरूरी होता है. नीना की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं. ऐसे में क्या कभी वह अपने जीवन पर ऑटोबायोग्राफी लिखना चाहेंगी. वह कहती हैं कि यह सच है कि मैं मुखर होकर अपने संबंधों पर बात करती रही हूं. मैंने एक दो बार सोचा भी कि मैं इसे लिखूं. पब्लिशर्स से बात भी हुई, लेकिन फिर मैंने महसूस किया कि मेरी जिंदगी से इतने सारे लोग जुड़े हैं, क्या मैं उनको बिना दुःख पहुंचाए, सच लिख पाऊंगी. जवाब था नहीं. जब सच ही नहीं लिख पाऊंगी तो ऑटोबायोग्राफी लिखने का क्या फायदा.

    यह भी पढ़ें: सलमान की भारत में फिर से इस जुड़वा जोड़ी का होगा मिलन...सोचिये कौन है वो

    फिल्म बधाई हो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में हैं। 

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ने गांधी जी को किया याद, शाहरुख़ ने की एक छोटी सी आदत बदलने की अपील