सोनम-मलायका के बीच दीवार टूटी, तो क्या मलायका की कपूर परिवार में होगी Entry
करण जौहर के शो कॉफी विद् करण पर मलायका ने अर्जुन को पसंद करने की बात भी कही है कि वह अर्जुन को पसंद करती हैं. वही करीना कपूर खान ने स्पष्ट किया कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं.
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। पिछले लंबे समय से चर्चा थी कि अर्जुन कपूर की चचेरी बहन सोनम कपूर को अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा के रिश्ते से परेशानी थी. चूंकि दोनों के बीच एक पार्टी के दौरान अनबन हो गयी थी.
लेकिन रिया कपूर के जन्मदिन पर जो तस्वीरें सामने आयी हैं, उस से साफ है कि दोनों के बीच अब कोई भी मनमुटाव नहीं हैं और मलायका को पूरा परिवार भी अब परिवार का हिस्सा ही मानने लगा है. तभी तो रिया कपूर के जन्मदिन के लिए सभी एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें मलायका, अर्जुन कपूर, रिया कपूर व उनके ब्वॉयफ्रेंड, सोनम कपूर और आनंद आहूजा सभी एक साथ काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. इससे यह संकेत साफ मिल रहे हैं कि जल्द ही मलायका की कपूर परिवार में एंट्री हो सकती है. जबकि दूसरी तरफ यह चर्चाएं हैं भी कि आगामी अप्रेल महीने में अर्जुन और मलायका शादी के बंधन में बंध जायेंगे.
View this post on Instagram
To many more giggles, dress ups, healthy meals and ragers! Happiest Birthday @rheakapoor
करण जौहर के शो कॉफी विद् करण पर मलायका ने अर्जुन को पसंद करने की बात भी कही है कि वह अर्जुन को पसंद करती हैं. वही करीना कपूर खान ने स्पष्ट किया कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा जोनस के पति निक के जीवन पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म
आपको बता दें कि, मलाइका और अर्जुन दोनों के बीच कोई रिश्ता है ये वो किसी से छिपाते भी नहीं लेकिन इस रिलेशनशिप को वो किस लेवल तक ले जाते हैं ये दोनों के फैंस को इंतज़ार है। अक्सर आउटिंग के लिए आते-जाते वक्त कैमरे में कैद होने वाले अर्जुन और मलाइका ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट देना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में अर्जुन ने फिल्म मोस्ट वांटेड के लिए उनका बेहद ही अलग लुक और बॉडी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। कई कमेंट्स आये लेकिन एक स्पेशल कमेंट भी था। मलाइका का। उन्होंने बस इतना ही लिखा - 'किलिंग इट'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।