Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barbie फिल्म देखकर भड़कीं Juhi Parmar, बोली- मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया?

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 10:04 PM (IST)

    Juhi Parmar Shares Note On Movie Barbie बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी फिल्म बार्बी को लेकर क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। हर कोई बार्बी बनकर छाया हुआ है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने मूवी को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। जूही परमार ने बार्बी को लेकर पेरेंट्स को सलाह दी है कि वह अपने बच्चों को ये फिल्म न दिखाए।

    Hero Image
    Juhi Parmar watching Barbie movie Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Juhi Parmar Shares Note On Movie Barbie: हॉलीवुड फिल्म बार्बी  (Barbie) 21 जुलाई को रिलीज हुई है। हर कोई इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो रहा है। बड़ों से लेकर बच्चों तक हर इस मूवी को देख रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी जिसका क्रेज काफी हो रहा है। हर कोई बार्बी बनकर छाया हुआ है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने मूवी को लेकर कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूही परमार ने 'बार्बी' को लेकर लिखा ऐसा पोस्ट

    जूही परमार ने 'बार्बी' को लेकर पेरेंट्स को सलाह दे डाली है जो अपने-अपने बच्चों को साथ इस फिल्म को देखने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, जूही ने फिल्म 'बार्बी' के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'डियर बार्बी, मैं अपनी गलती के स्वीकार करने से शुरुआत कर रही हूं।

    मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को लेकर तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई, बिना ये रिसर्च किए कि ये एक PG-13 मूवी 10 मिनट तक फिल्म में आपत्तिजनक लैंग्वेज और सीन थे और आखिरकार मैं परेशान होकर हॉल से बाहर निकल गई, ये सोचते हुए कि मैंने अपनी बच्ची को क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश और मेरा दिल टूट गया कि मैंने आखिर अपनी बेटी को क्या दिखाया।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

    फिल्म छोड़कर बेटी संग हॉल से निकली एक्ट्रेस

    इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं पहली थी जो 10/15 मिनट बाद ही फिल्म छोड़कर बीच में बेटी को लेकर वहां से निकली। बाद में देखा कुछ और पेरेंट्स भी बाहर निकल रहे थे, जिनके बच्चे रो रहे थे और कुछ ने बैठकर पूरी फिल्म देखी। 'बार्बी' की फिल्म में लैंग्वेज और कॉन्टेंट दोनों भी 13 साल से बड़े बच्चे के लिए भी सही नहीं है।

    मार्गोट रॉबी ने निभाया बार्बी का किरदार

    फिल्म में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी (Margot Robbie) बार्बी का किरदार निभाया है। इसके अलाना रयान गोस्लिंग नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सिमू लियू, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, रिया पर्लमैन, और विल फेरेल की मुख्य भूमिकाएं हैं। पूरी फिल्म में आपको सस्पेंस, शानदार डायलॉग और खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने वाली है। ये फिल्म बार्बी लैंड और असली दुनिया के बीच उलझी बार्बी की कहानी है।