Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda के साथ काम करने के अनुभव पर बोली गुड्डी मारुति, कहा- सेट पर देरी से आते है, दिल मजबूत होना चाहिए

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 02 Jul 2023 05:56 PM (IST)

    Guddi Maruti On Govinda गुड्डी मारुती ने बताया कि कैसे गोविंदा हमेशा सेट पर देरी से आते थे लेकिन तेजी से काम कर इसकी भरपाई कर देते थे। उन्होंने दिव्या भारती के साथ अपने रिश्तों के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके एक कोट की गलत मीनिंग छपने के बाद ममता कुलकर्णी का व्यवहार उनके प्रति बदल गया था।

    Hero Image
    Guddi Maruti On Govinda, Divya Bharti, Mamta Kulkarni

    नई दिल्ली, जेएनएन। Guddi Maruti On Govinda: गुड्डी मारुति ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने पुराने कलाकारों गोविंदा, ममता कुलकर्णी और दिव्या भारती के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात की है। बीते जमाने की एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने एक इंटरव्यू में अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की और अपने समय के बॉलीवुड कलाकारों के कुछ राज भी उजागर किए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड्डी मारुति ने ममता कुलकर्णी को घमंडी क्यों कहा है?

    बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में, गुड्डी मारुति से पूछा गया कि क्या महिला एक्ट्रेस के उनके साथ भी नखरे होते थे। उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि चूंकि वे उनसे कॉम्पिट नहीं कर रही थीं, इसलिए उनके साथ कभी भी किसी ने बुरा बर्ताव नहीं किया था। इसके बाद, उन्होंने 'वक्त हमारा था' के सेट पर अपने समय को याद किया, जहां ममता कुलकर्णी ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,

    ''मैंने एक मैगजीन में कुछ कहा था, जिसे गलत तरीके से कोट किया गया था। इसके बाद वो मुझसे नाराज हो गई थी। उसका व्यवहार बहुत ही मूर्खतापूर्ण होता था। ममता कुलकर्णी वैसे भी थोड़ी घमंडी थी।"

    गुड्डी मारुती ने गोविंदा के बारे में क्या कहा है?

    गोविंदा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे सेट पर देर से ही आते थे। उनका यह रोज का था। जो भी उन्हें कास्ट करता, वह जानता था कि वह सेट पर देर से ही आएंगे। गुड्डी मारुती ने इस बारे में बताते हुए कहा,

    “निर्माता इसे लेकर चिंतित होते थे लेकिन हमें मजा आता था। हम तैयार होकर सेट पर उनका इंतजार करते हुए ताश खेलते थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी भी प्रोड्यूसर में उनसे सवाल पूछने की हिम्मत थी। हर किसी को उनकी आदत का पता था और वे एडजस्ट कर लेते थे।''

    गुड्डी मारुती ने आगे कहा कि यह गोविंदा की लेट आने की आदत कभी कोई जस्टिफाई नहीं कर सकता लेकिन वे अपना काम तेजी से खत्म करके इसकी भरपाई करते थे। उन्होंने कहा,

    “जिसने साइन करना है गोविंदा को, उसका दिल मजबूत होना चाहिए। वह इसके लिए जाने जाते थे, लेकिन पता नहीं क्या फंडा था देर से आने का।''

    दिव्या भारती किसके साथ मस्ती करती थी?

    दिव्या भारती को याद करते हुए गुड्डी मारुति ने कहा कि उनका निधन बहुत जल्दी हो गया । उन्होंने उन्हें 'खूबसूरत और मस्तीखोर' कहा है।  वह खूब मस्ती करती थी। वह असल जीवन में शर्मीले गोविंदा के साथ भी मस्ती करती थी।