'खंडहर, मुंह पर चोट के निशान...' Disha Patani की बहन खुशबू को मिली लावारिस बच्ची, गोद में उठाकर बचाई जान
अपने स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं उनकी बहन अपने फिटनेस वीडियोज को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी बहन खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) पेशे से एक आर्मी ऑफिसर रह चुकी हैं। खुशबू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसको लेकर उनकी तारीफ हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पटानी पूर्व सेना अधिकारी हैं। रविवार को अपने एक मानवीय कार्य से उन्होंने बहुत से लोगों के दिलों को छू लिया और इंटरनेट पर लोग उनकी प्रसंशा करते नहीं थक रहे हैं।
लोग कर रहे हैं खुशबू की तारीफ
खुशबू भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थीं। दरअसल एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि बरेली में अपने घर के पास उन्होंने एक लावारिस बच्चे को बचाया और वादा किया कि वह उसकी देखभाल सुनिश्चित करेंगी। उनके इस कदम और प्रयास की वजह से लोग इंटरनेट पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के होंठों पर किस नहीं करना चाहते थे Salman Khan, चिपका दिया था सेलो टेप
खाली खंडहर में जमीन पर पड़ी थी बच्ची
रविवार की सुबह खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बरेली में एक बच्ची को कोई पास के खंडहर में जमीन पर यूं ही छोड़कर चला गया था। खुशबू की मां को बच्ची की रोने की आवाज आती है और वो मौके पर मां और कामवाली के साथ वहां पहुंचती हैं। बच्ची उन्हें देखकर जोर जोर से रोने लगती हैं। खुशबू उसे संभालते हुए गोद में उठाकर बाहर ले आती है और बराबर बच्ची को ये अहसास दिलाती हैं कि वो खतरे से बाहर है। वह बच्ची को दिलासा देती हैं कि घबराए नहीं और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जाएगी।
बरेली का है वायरल वीडियो
वीडियो के अंत में खुशबू कहती हैं कि बच्चे के चेहरे पर फोकस करें। वह लोगों को ध्यान से देखने और बच्ची के चेहरे को पहचानने के लिए कहती हैं। वह कहती हैं, "अगर आप बरेली से हैं और यह आपकी बच्ची है,तो हमें बताएं कि माता-पिता ने उसे यहां क्यों छोड़ दिया। ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है!" उन्होंने वीडियो को एक मैसेज दिया और कहा कि कृपया बच्ची की पहचान करें और तस्वीरें शेयर करें।
वीडियो शेयर करते हुए खुशबू ने लिखा- "जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ध्यान रखेंगे और उचित नियमों के साथ आगे बढ़ेंगे। इसी के साथ उन्होंने वीडियो में बरेली पुलिस, यूपी पुलिस और योग आदित्यानाथ को भी टैग किया। कृपया हमारे देश में लड़कियों को बचाएं! कब तक चलेगा ये सब?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।