Bipasha Basu Video: बेटी देवी संग खेलते दिखाई दीं बिपाशा बसु, क्यूट वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए नजर आती हैं। अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह देवी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहां एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में बेटी देवी को जन्म दिया है, जो इस महीने एक साल की होने वाली है।
बिपाशा बसु इन दिनों अपने मदरहुड फेज को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी देवी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह देवी के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं।
बेटी के साथ बिपाशा बसु ने शेयर किया नया वीडियो
एक्ट्रेस बिपाशा बसु अक्सर बेटी देवी के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के ये पोस्ट उनके फैंस को भी काफी पसंद आते हैं और फैंस भी उन पोस्ट पर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी देवी और अयाज खान की बेटी दुआ के साथ पीक-ए-बू खेलती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'मेरे बुन्निस (खरगोशों) के साथ। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने देवी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह टेडी को काटते हुए नजर आ रही थीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा 'दांत निकलना, काटो काटो काटो।
View this post on Instagram
बता दें कि एक्ट्रेस बिपाशा शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं। उन्होंने अपनी बेटी को आईवीएफ के जरिए जन्म दिया है। ऐसे में उनकी खुशी उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो और फोटो में साफ देखने को मिलती है। वहीं, अगर एक्ट्रेस के करियर की बात करें, तो वह जल्द ही इंडस्ट्री में वापसी कर सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।