Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood: मोटापे पर ट्रोलर्स के भद्दे कॉमेंट्स का Bipasha का मुंहतोड़ जवाब, 'देवी मेरी प्रोयरिटी, कृप्या…'

    By Priyanka singhEdited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    Bollywood पिछले साल मां बनी अभिनेत्री बिपाशा बसु को भी ट्रोल्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है जिन्होंने गर्भावस्था के बाद उनके वजन बढ़ने को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां की हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बिपाशा ने इन ट्रोल्स के बारे में बात की। बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर ने भी इस पर अपने विचार साझा किए।

    Hero Image
    Bollywood: मोटापे पर ट्रोलर्स के भद्दे कॉमेंट्स का Bipasha का मुंहतोड़ जवाब, 'देवी मेरी प्रोयरिटी, कृप्या…'

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। अक्सर मां बनने के बाद अभिनेत्रियों को उनके बढ़े वजन की वजह से इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। कलाकार कई बार इस ट्रोलिंग का जवाब देते हैं।

    कई बार नजरअंदाज कर जाते हैं। पिछले साल मां बनी अभिनेत्री बिपाशा बसु को भी ट्रोल्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने गर्भावस्था के बाद उनके वजन बढ़ने को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां की हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बिपाशा ने इन ट्रोल्स के बारे में बात की और कहा कि इन टिप्पणियों का उन पर कोई असर नहीं पड़ता। एक साक्षात्कार के दौरान बिपाशा बसु ने कहा, 'मैं उनसे (ट्रोलर्स) कहना चाहूंगी कि कृपया ट्रोलिंग जारी रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Star Kids Debut: राजवीर देओल से लेकर सुहाना खान तक, अगले कुछ महीनों में बॉलीवुड को मिलेंगे ये 10 स्टार किड्स

    उनकी बेटी उनकी प्राथमिकता है

    यह बिल्कुल ठीक है क्योंकि मुझे कोई परेशानी नहीं है।' उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने भी इस पर अपने विचार साझा किए और कहा, 'जब तक वे हमें देख रहे हैं, यह ठीक है।' पहली बार देवी के माता-पिता बने बिपाशा और करण ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी बेटी उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बिपाशा ने आगे कहा कि बेटी ही मेरी प्राथमिकता है। मेरे जीवन में अब सब कुछ उसके इर्द-गिर्द घूमता है।

    करण तीसरे पर तो मैं दूसरे नंबर पर हूं

    करण तीसरे नंबर पर हैं। मैं नंबर दो पर हूं और देवी नंबर एक पर हैं।' करण और बिपाशा अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहते हैं। हालांकि, उन्होंने देवी को लोगों की नज़रों से दूर रखने का फैसला किया है। इस जोड़े ने 2016 में शादी की और अगस्त 2022 में बिपाशा ने अपनी गर्भावस्था की खबर साझा की थीं।

    यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan संग रिश्ते के चलते Saba Azad ने झेली नफरत, बोलीं- 'मैं पत्थर की नहीं बनी, दुख होता है'