Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actors As Doctors: अमिताभ बच्चन से लेकर आयुष्मान खुराना तक, ये एक्टर्स पर्दे पर बन चुके हैं डॉक्टर

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 07:18 PM (IST)

    Actors As Doctors बॉलीवुड कलाकार वैसे तो कई अलग-अलग अनोखे किरदारों में नजर आते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौन-कौन से अभिनेता हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर एक डॉक्टर की भूमिका अदा कर चुके हैं।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan to Ayushmann Khurrana, these actors have become doctors on screen.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Actors As Doctors: बॉलीवुड कलाकारों को अपने प्रोफेशन में बने रहने के लिए सिल्वर स्क्रीन पर अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को मिलती हैं, जिसमें कई कलाकारों ने पुलिस ऑफिसर, वकील, इंजिनियर, बिजनेस टाइकून के रोल्स निभा कर अपने सपनों को पूरा किया है। इसी तरह पर्दे पर कई एक्टर और एक्ट्रेस ने पर्दे पर डॉक्टर की भूमिकाएं निभाई हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, शाह रुख खान, आयुष्मान खुराना, संजय दत्त जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद

    राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद में बिग बी ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने बीमार व्यक्ति आनंद का किरदार निभाया है तो अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर भास्कर की भूमिका निभाई है। आनंद एक मरीज और डॉक्टर के बीच की सूझबूझ और तालमेल पर बेस्ड है। ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी।

    Anand

    बेमिसाल

    देबेश घोष द्वारा निर्मित फिल्म में बेमिसाल में अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर सुधीर रॉय की भूमिका के साथ-साथ एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का भी किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ विनोद मेहरा और राखी ने भी मुख्य किरदार निभाया है।  

    Salman Khan play doctor

    मैंने प्यार क्यूँ किया

    सलमान खान और सुष्मिता सेन स्टारर इस फिल्म में दबंग अभिनेता ने डॉक्टर समीर का किरदार निभाया है। मैंने प्यार क्यूँ किया में समीर अपने मरीजों का इलाज तो करता ही, लेकिन वो इलाज के अलावा अपनी गुड लुकिंग को लेकर कई महिला का आकर्षण होता है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म साल 2005 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी।  

    मुन्नाभाई एमबीबीएस

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त ने डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट की भूमिका निभाई है, जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए डॉक्टर बनना चाहता है। दरअसल, इस फिल्म में उन्होंने एक लोकल गुंडे मुन्नाभाई का किरदार निभाया है। जो बाद में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में टॉप कर मेडिकल की पढाई करता है।

    3 इडियट्स

    आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 3 इडियट्स में करीना ने डॉक्टर प्रिया सहस्त्र बुद्धि की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी चेतन भगत के प्रसिद्ध नोबेल फाइव प्वाइंट समवन पर आधारित है। थ्री इडियट्स को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli Restaurant: किशोर कुमार के बंगले में विराट कोहली ने खोला रेस्टोरेंट, देखें क्या है यहां खास

    Kabir play

    कबीर सिंह

    संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर डॉक्टर के साथ-साथ एक जूनूनी प्रेमी का भी किरदार निभाया है, जो अपने प्यार का पाने के लिए सारी हदें पार करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में कॉलेज और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। कबीर सिंह में शाहिद कपूर ने डॉक्टर कबीर तो कियारा आडवाणी ने उनकी प्रेमी का डॉक्टर प्रीति की भूमिका निभाई है। ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है, जो कियारा के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी।

    Doctor G

    डॉक्टर जी

    आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म डॉक्टर जी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आयुष्मान गलती से गायनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर बनने वाले युवा की भूमिका में होंगे, जिसके चलते वो कई परेशानियों से जूझते हुए दिखेंगे। जंगल पिक्चर्स के निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Adipurush Dubbing Start: विवादों से घिरी 'आदिपुरुष' की शुरू हुई डबिंग, कृति सेनन ने शेयर की तस्वीरें