Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush Dubbing Start: विवादों से घिरी 'आदिपुरुष' की शुरू हुई डबिंग, कृति सेनन ने शेयर की तस्वीरें

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 05:37 PM (IST)

    Adipurush Dubbing Start ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष इन दिनों अपने टीजर को लेकर विवादों में घिरी हुई है। अब जानकारी आ रही है कि कृति सेनन ने इस फिल्म में अपने किरदार की डबिंग शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Kriti Sanon begins dubbing of her controversial film Adipurush.

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म आदिपुरुष टीजर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। दर्शक फिल्म के टीजर का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन टीजर सामने आने के बाद निराशा व्यक्त करते हुए फिल्म की स्टार कास्ट पर तीखे सवाल किया थे। इस सबके इतर अब मेकर्स अपनी इस फिल्म को तय समय-सीमा पर रिलीज करने की तैयारियों में जुट गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन ने शुरू की डबिंग

    अब जानकारी आ रही है कि मेकर्स फिल्म का स्टार कास्ट में आदिपुरुष की डबिंग शुरू कर दी है। आदिपुरुष की डबिंग शुरू होने की जानकारी एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर तस्वीरें साझा कर दी है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर पहली तस्वीर में फिल्म की स्क्रिप्ट, हेडफोन और एक कप में पानी दिख रहा है। साथ तस्वीर पर डबिंग स्टार्ट भी लिखा नजर आ रहा है। फोटो के अलावा उन्होंने एक बूमरैंग वीडियो भी है, जिसमें भगवा रंग से जय श्रीराम भी लिखा है। उनकी ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Adipurush

    लगे गंभीर आरोप

    आपको अवगत करा दें कि आदिपुरुष में कृति सेनन माता जानकी के स्वरूप का किरदार निभा रही हैं। जबकि इस पौराणिक फिल्म में अभिनेता प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं तो सैफ अली खान लंकापति रावण का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए फैंस ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी।

    Dubbing

    फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म के किरदारों की तस्वीरें साझा करते हुए मेकर्स पर भगवान के किरदारों को गलत तरीके से पेश करने के भी आरोप लगाए थे। साथ ही दिल्ली, लखनऊ जैसे शहरों में फिल्म की रिलीज को रोकने के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की हैं। 

    उठी फिल्म के बायकॉट की मांग

    टीजर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आदिपुरुष का लगातार विरोध हो रहा है और अब लोग फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स हटाने के साथ-साथ फिल्म के बायकॉट की भी मांग कर रहे हैं।