Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt In KGF Chapter 2: संजय दत्त बनना चाहते हैं कांचा चीना से अधिक खतरनाक विलेन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 10:39 PM (IST)

    Sanjay Dutt In KGF Chapter 2 फिल्म प्रस्थानम इस शुक्रवार को रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म को संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने प्रोडूस किया हैl

    Sanjay Dutt In KGF Chapter 2: संजय दत्त बनना चाहते हैं कांचा चीना से अधिक खतरनाक विलेन

    नई दिल्ली, जेएनएनl बॉलीवुड स्टार संजय दत्त जल्द ही कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ़ 2 की अगली कड़ी में नजर आएंगेl यह पहली बार होगा जब दक्षिण भारत की फिल्म में वह नजर आएंगेl खबरों के अनुसार इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका बहुत ही अधिक नकारात्मक होगीl इस फिल्म में खलनायक के तौर पर वह फिल्म अभिनेता यश को चुनौती देंगेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प बात यह है कि इस भूमिका के लिए संजय दत्त जल्द ही जिम में कसरत करते नजर आएंगेl ताकि वह फिट और लड़ने के लिए तैयार नजर आएl इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Presenting the tilte track of Prassthanam! Watch it now! Link in bio. @m_koirala @apnabhidu @chunkypanday @alifazal9 @amyradastur93 @satyajeetdubey @chahattkhanna @iamdivinaathackur #DevaKatta @maanayata @sandy_bhargava @nh_studioz @sanjaysduttprod @prassthanamfilm @zeemusiccompany #NarendraHirawat @abhijitchawathe @nutcase19 @lovel.arora​ @musheerkhan1 @farhadsamji @adityadevmusic @devnegilive

    A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

    हाल ही में संजय दत्त ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह 2012 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में अपने प्रभावशाली खलनायक की भूमिका के बाद फिर से एक बार खलनायक की भूमिका निभाने का इंतजार कर रहे थे।

    इस बारे में बताते हुए संजय दत्त ने कहा, ‘मैंने आखिरी बार 2012 में आई फिल्म अग्निपथ में एक नकारात्मक भूमिका निभाई थी और तब से मैं एक खलनायक की भूमिका निभाना चाहता था। जब यह फिल्म मेरे पास आई, तो मुझे लगा कि खलनायक बनने के लिए यह बिल्कुल सही फिल्म है। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है और मेरी पर्सनालिटी को सूट करती है।’

    संजय दत्त ने इस मौके पर यह भी कहा कि उन्हें आशा है कि यह फिल्म उन्हें खलनायक के तौर पर उनके अभिनय को अग्निपथ के कांचा चीना से आगे लेकर जाएगीl इसके अलावा यह भूमिका और खतरनाक होगीl संजय दत्त की अगली फिल्म राजनीतिक ड्रामा पर आधारित हैl

    यह भी पढ़ें: फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री बनी विश्व शांति दूत, करेंगी शांति का प्रचार

    फिल्म प्रस्थानम इस शुक्रवार को रिलीज होनेवाली हैंl इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैl इस फिल्म को संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने प्रोडूस किया हैंl इसके अलावा इस फिल्म में मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे की अहम भूमिका हैंl 

    फोटो क्रेडिट - संजय दत्त instagram 

    comedy show banner
    comedy show banner