Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukul Dev का 54 साल की उम्र में निधन, बड़े भाई Rahul ने जारी किया स्टेटमेंट, सदमे में इंडस्ट्री

    Updated: Sat, 24 May 2025 04:42 PM (IST)

    अभिनेता राहुल देव काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 23 मई को उनका दिल्ली में 54 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर के बड़े भाई राहुल देव ने एक फैमिली स्टेटमेंट जारी कर इसकी पुष्टि की। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में होगा। एक्टर बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता हैं।

    Hero Image
    राहुल देव और उनके छोटे भाई मुकुल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सन ऑफ सरदार, आर. राजकुमार और जय हो जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर मुकुल देव का कल रात दिल्ली में निधन हो गया। एक्टर 54 साल के थे। मुकुल हिंदी और पंजाबी इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

    मुकुल देव अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई थे। राहुल ने इंस्टाग्राम पर मुकुल के दुखद निधन का एक ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी किया है। एक्टर के अचानक यूं चले जाने से बी-टाउन में शोक की लहर है। उनकी मौत का असली कारण नहीं पता है। हालांकि उनकी भाभी मुग्धा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बतायाकि एक्टर की तबियत काफी समय से ठीक नहीं थी। मुग्धा ने कहा, "स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण वह एक सप्ताह तक आईसीयू में रहे और उनकी जान नहीं बच सकी। हममें से किसी ने भी कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।"

    यह भी पढ़ें: 'बयां करना मुश्किल...' Manoj Bajpayee ने मुकुल देव के निधन पर जताया शोक, विंदू दारा सिंह ने बताया छोटा भाई

    कहां होगा अंतिम संस्कार?

    राहुल देव अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के पति हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर ने पोस्ट में लिखा,"हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव तुम्हें हमेशा याद रखेंगे। शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता, राहुल भट्ट जैसी हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभिनेता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

    पंजाबी परिवार में हुआ था जन्म

    मुकुल देव को आखिरी बार हिंदी फिल्म द एंड में देखा गया था। एक्टर का जन्म नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। मूल रूप से उनकी जड़े जालंधर के पास एक गांव की हैं। उनके पिता हरि देव एक सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने उन्हें अफगान संस्कृति से परिचित कराया। वह पश्तो और फ़ारसी भाषा में पारंगत थे।

    यह भी पढ़ें: 54 की उम्र में एक्टर Mukul Dev का निधन, पायलट की ट्रेनिंग के बाद अभिनय से बनाई थी खास पहचान