Sunil Grover महज इतने रुपये कमाते थे, जानकर हो होगी हैरानी, फिर किया ये काम
Sunil Grover इस साल रिलीज हुई Salman Khan और Katrina Kaif स्टारर फिल्म Bharat में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने खुद के दम पर सफलता हासिल की है और इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित किया है। सुनील ग्रोवर के कई कॉमिक किरदार दर्शकों को पसंद आए हैं जिसमें से एक गुत्थी भी है। इस किरदार को लेकर सुनील ग्रोवर ने नया खुलासा किया है कि जब तक उन्हें यह किरदार नहीं मिला था तब तक उनकी जिंदगी में संघर्ष चल रहा था। उन्हें एक महीने में महज पांच सौ रुपये मिला करते थे। लेकिन गुत्थी के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया। इस साल वे सुपरहिट फिल्म भारत में भी अहम भूमिका निभाते नजर आए।
दरअसल सोशल मीडिया ब्लॉग ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे द्वारा शेयर की गई पोस्ट में सुनील ग्रोवर के अपने बारे में यह जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में सुनील ग्रोवर फर्स्ट पर्सन में इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल और द कपिल शर्मा शो में गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी का कॉमिक किरदार कर चुके सुनील ग्रोवर ने लिखा है कि गुत्थी से पहले मेरी जिंदगी अलग थी। क्योंकि मुंबई में उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा था। लेकिन एक रेडियो शो करने के बाद उन्हें फिल्मों से और टीवी शो के लिए ऑफर आना शुरु हो गए थे।
View this post on Instagram
बचपन से अपने एक्टिंग पैशन को लेकर सुनील कहते हैं कि, 'मैं हमेशा एक्टिंग में और लोगों में हंसाने में अच्छा रहा हूं। मुझे याद है कि 12वीं क्लास में मैंने ड्रामा कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था। उस समय चीफ गेस्ट ने यह कहकर मुझे हिस्सा लेने से मना कर दिया था कि बाकी लोगों के साथ यह अनफेयर होगा। सुनील ने आगे बताया कि थिएटर में मास्टर्स करने के बाद मैं मुंबई आ गया। लेकिन पहले एक साल तक मैंने पार्टी की। मैं अच्छे एरिया में रहा और मेरी सेविंग्स का उपयोग किया। एक महीने में करीब 500 रुपये कमा पाता था। लेकिन मुझे यह यकीन था कि मैं सफल होंगा। इसके साथ मुझे मालूम हुआ कि जो सुपरस्टार्स बने वो भी संघर्ष करके बने। कुछ समय बाद मेरी कुछ भी इनकम नहीं थी और मैं डिमेटिवेट होने लगा था।'
सुनील ने आगे बताया कि 'मैंने लेकिन काम करना जारी रखा क्योंकि मुझे मेरे सपने पूरे करने थे। इसलिए काम की तलाश करने लगा था। कुछ जगह रिजेक्ट किया गया तो कहीं मुझे रिप्लेस कर दिया गया। लेकिन धीरे-धीरे मैंने मेरी स्ट्रेंथ को पहचाना। मुझे इस बीच एक रेडियो शो ऑफर हुआ जो कि दिल्ली में चला लेकिन वो वायरल हो गया। इसके बाद पूरे भारत में चलाया गया। इसके बाद मुझे रेडियो में काम करने का मौका मिला। तुरंत बाद गुत्थी निभाने का मौका मिला जिसके लिए बिल्कुल समय नहीं दिया गया था। और यह किरदार घर-घर तक पहुंचा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।