Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda का फूटा गुस्सा, बोले डेविड धवन के साथ मैंने 17 फिल्में की लेकिन उनका बेटा भी उनके साथ इतनी फिल्में नहीं कर सकता

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 01 Aug 2019 08:20 AM (IST)

    Govinda और David Dhawan की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें पार्टनर कुली नंबर 1 हीरो नं 1 शोला और शबनम जैसी फिल्मों के नाम शु ...और पढ़ें

    Hero Image
    Govinda का फूटा गुस्सा, बोले डेविड धवन के साथ मैंने 17 फिल्में की लेकिन उनका बेटा भी उनके साथ इतनी फिल्में नहीं कर सकता

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्टर गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपने फिल्मी सफर से जुड़ी कई बातों को उन्होंने शेयर किया है। खास तौर पर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डेविड धवन के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर उन्होंने कई बाते कही हैं जिनके साथ उन्होंने 17 हिट फिल्में की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में पहुंचे गोविंदा ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर डेविड धवन को लेकर कह दिया कि डेविड का बेटा भी उनके साथ 17 फिल्में नहीं कर सकता। जब गोविंदा से पूछा गया कि डेविड धवन से उन्होंने कई सालों से बात नहीं की है और इतनी सारी हिट फिल्में देने के बावजूद दोनों साथ काम नहीं कर रहे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ''यह सवाल तब ही पूछा जा सकता है जब उनका बेटा (वरुण धवन) उनके साथ 17 फिल्में करे। मुझे नहीं लगता कि उनका बेटा उनके साथ 17 फिल्में कर सकेगा। क्योंकि आखिरकार वो डेविड धवन का बेटा है। वो पढ़ा लिखा है। आगे गोविंदा ने कहा कि वो तो संजय दत्त के कहने पर मैंने डेविड के साथ काम किया था। क्योंकि मैं पंजाबी लोगों के साथ उस समय काम किया करता था। मुझे डेविड पसंद थे और हमने कई हिट फिल्में दी। मैं अपने रिश्तेदारों को भी उस प्रकार नहीं ट्रीट करता जिस प्रकार डेविड को किया। यहां तक कि मेरा भाई डायरेक्टर है उसके साथ मैंने 17 फिल्में नहीं की।''

    आपको बता दें कि गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें पार्टनर, कुली नंबर 1, हीरो नं 1, शोला और शबनम जैसी फिल्मों के नाम शुमार हैं। 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप