Ullu ऐप पर शो होस्ट करते हुए Ajaz Khan ने करवाए थे महिलाओं से आपत्तिजनक पोज! NCW ने मामले में भेजा समन
एजाज खान इन दिनों अपने शो हाउस अरेस्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें देखने को मिला कि शो के होस्ट एजाज ने महिलाओं को आपत्तिजनक पोज कैमरा के सामने करने के लिए उकसाया। विवाद बढ़ने के बाद उल्लू ऐप से शो के एपिसोड को हटा दिया गया। अब एनसीडब्ल्यू ने होस्ट ओर सीईओ के खिलाफ समन जारी किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एजाज खान रियलिटी शो को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह शो हाउस अरेस्ट की वजह से विवादों में फंसे हुए हैं। इस शो पर अश्लीलता की सीमाओं को पार करने का आरोप यूजर्स लगा रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप पर मौजूद इस शो को भारी विरोध के बाद हटा दिया गया है। अभिनेता एजाज खान इस शो में बतौर होस्ट नजर आए। इस शो के एक वायरल वीडियो में देखने को मिला कि एक महिला कंटेस्टेंट को अश्लील हरकत करने के लिए उकसाया गया। इस वीडियो पर इतना ज्यादा विवाद बढ़ गया कि अब एनसीडब्ल्यू ने शो के होस्ट और एक्टर एजाज खान को समन भेजा है।
'हाउस अरेस्ट' शो को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। एनसीडब्ल्यू ने अश्लीलता को बढ़ाने और सहमति का उल्लंघन करने के लिए प्लेटफॉर्म की आलोचना की है। इतना ही नहीं, वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म के सीईओ और शो के होस्ट एजाज खान को समन भेजा है।
ये भी पढ़ें- 'इतनी अश्लीलता...', एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर भड़के सांसद; कहा-अब तक बैन क्यों नहीं हुआ?
शो के किस वीडियो पर खड़ा हुआ बवाल?
कथित तौर पर वायरल वीडियो में महिला कंटेस्टेंट को कैमरे के सामने कपड़े उतारने और गलत पोजिशन में खड़ा होने के लिए कहा गया। इन वीडियो को देखने के बाद लोग इतने ज्यादा भड़क गए कि उन्होंने शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र की स्टेट वुमन कमिश्नर रुपाली चाकणकर ने इसके खिलाफ महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसमें उन्होंने शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई थी। बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद ऐप पर से शो के सभी ऐपिसोड को हटाया जा चुका है।
उल्लू या ओटीटी प्लॅटफॉर्म वर प्रसारित होणाऱ्या हाउस अरेस्ट या शो मध्ये होस्ट एजाज खान सहभागी महिला,पुरुषांना अश्लील प्रश्न विचारून आक्षेपार्ह प्रात्यक्षिक करून दाखवण्यास सांगत आहेत,महिलांना अंगावरील कपडे उतरविण्यास सांगून त्यासाठी प्रोत्साहन देत आहेत असे व्हिडियो समाज माध्यमातून… pic.twitter.com/bxRakWmEeF
— Rupali Chakankar (@ChakankarSpeaks) May 2, 2025
महिला आयोग ने लिया बड़ा एक्शन
एनसीडब्ल्यू ने उल्लू ऐप के शो हाउस अरेस्ट पर के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी खुद महिला आयोग ने एक्स पोस्ट के जरिए दी है। इसमें लिखा गया कि 'अश्लील सामग्री को बढ़ावा देने और सहमति का उल्लंघन करने के लिए प्लेटफॉर्म की आलोचना करते हैं। इसके लिए सीईओ और शो के होस्ट को 9 मई को तलब किया गया है।'
ये भी पढ़ें- Ajaz Khan की पत्नी छह महीने बाद हुईं जेल से रिहा, ड्रग्स से जुड़े केस में फंसी थीं Fallon Guliwala
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।