Abir Gulaal Trailer: अरिजीत की आवाज और फवाद-वाणी का रोमांटिक अंदाज जीत लेगा दिल, भारत में रिलीज होगी फिल्म?
फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर रिलीज हो गया है। अप्रैल 2025 में पहलगाम हमले के बाद भारत में फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी जिसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की मांग उठी थी। ट्रेलर में फवाद और वाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक है जिसमें अरिजीत सिंह की आवाज ने जादू बिखेरा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रिलीज रुक जाने के महीनों बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आबीर गुलाल' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है लेकिन इंस्टाग्राम पर। जी हां फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इसका ट्रेलर किया और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। लेकिन देखने वाली बात ये है कि क्या यह भारत में रिलीज होगी?
अप्रैल 2025 में हुए भयानक पहलगाम आतंकी हमले के बाद, फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर आबीर गुलाल का ट्रेलर यूट्यूब इंडिया से हटा दिया गया था। तब से फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की लगातार आवाजें उठ रही हैं। इसलिए अबीर गुलाल को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और इसकी रिलीज भी पोस्टपोन कर दी गई थी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Fawad Khan से लेकर मावरा होकेन तक, पाकिस्तानी कलाकारों की उम्मीद पर फिर भारत ने फेरा पानी
कैसा है ट्रेलर?
अबीर गुलाल का ट्रेलर उम्मीद के मुताबिक काफी रोमांटिक है और फवाद वाणी की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है। वहीं इस रोमांटिक ट्रेलर में अरिजीत सिंह की मीठी आवाज ने चार चांद लगा दिए हैं। ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हमारा ट्रेलर अब इंस्टाग्राम पर, दुनिया भर के सिनेमाघरों में (भारत को छोड़कर) 'अबीर गुलाल' के साथ प्यार के लिए जगह बनाएं।
क्या था विवाद?
आरती एस. बागड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में 9 मई, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल, 2025 को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद यह एक बड़े विवाद का केंद्र बन गई। इस हमले में जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) सहित कई व्यापारिक संगठनों ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की अपनी मांग दोहराई। इस फिल्म की से फवाद खान की भारतीय सिनेमा में वापसी होती लेकिन अब नहीं हो रही है।
कब रिलीज होगी फिल्म
फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक फिल्म अबीर गुलाल अब 12 सितंबर, 2025 को भारत को छोड़कर 75 देशों में रिलीज के लिए तैयार है। निर्देशक आरती एस बागड़ी ने रिलीज की तारीख की पुष्टि की क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फीड पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।