Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Abhishek Bachchan Turns Down Neha Dhupia: अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया के सार्वजनिक निमंत्रण को ठुकराते हुए कहा, 'बख्श दीजिए'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 09:05 PM (IST)

    Abhishek Bachchan Turns Down Neha Dhupia नेहा धूपिया अभिषेक बच्चन को अपने शो पर आने के लिए मनाने की कोशिश कर रही हैंl ...और पढ़ें

    Abhishek Bachchan Turns Down Neha Dhupia: अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया के सार्वजनिक निमंत्रण को ठुकराते हुए कहा, 'बख्श दीजिए'

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया के सार्वजनिक रूप से आमंत्रण को ठुकराते हुए उन्हें बख्शने के लिए कहा हैl नेहा धूपिया ने अपने पॉडकास्ट नो फिल्टर नेहा के सीजन 5 में शामिल होने के लिए अभिषेक को निमंत्रण दिया था। नेहा धूपिया की पॉडकास्ट 'नो फिल्टर नेहा' पर बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार अपने सबसे गहरे रहस्यों से पर्दा उठाते है, को वर्षों से बहुत प्यार मिला है। इस शो पर करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, रैपर बादशाह, विक्की कौशल और कटरीना कैफ जैसे लोग आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक प्रशंसक ने ट्विटर पर नेहा धूपिया को लिखकर अपने शो में फीचर करने के लिए लोकप्रिय वेबसीरीज 'ब्रीथ: इन टू द शैडो' के स्टार अभिषेक बच्चन को लाने का अनुरोध किया। नेहा धूपिया को मैसेज लिखते हुए प्रशंसक ने ट्वीट किया, 'नेहा धूपिया, कृपया #NoFilterNeha पर @juniorbachchan को लाएं। वह सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं और उन्हें सुनने में मजा आएगा।'

    नेहा अभिषेक बच्चन को अपने शो पर आने के लिए मनाने की कोशिश कर रही हैं, स्वाभाविक रूप से प्रशंसक की भावना को देखकर वह भी बहुत खुश थी। नेहा ने तुरंत प्रशंसक के पोस्ट को रीट्वीट किया और जूनियर बी को लिखा 'मुझे यह पसंद आएगा ... और @juniorbachchan आपको व्यक्तिगत रूप से कई बार आमंत्रित किया हैl अब आपको लोकप्रिय मांग पर सार्वजनिक रूप से #nofilterneha के लिए आमंत्रित कर रही हूं।'

    खैर अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया को जवाब देते हुए 'नो फिल्टर नेहा' के सीजन 5 में मेहमान बनने की पेशकश को विनम्रतापूर्वक ठुकरा दिया था। उन्होंने लिखा, 'बुद्धि' और 'कोई फ़िल्टर नहीं 'दो अलग-अलग चीजें हैं। बख्श दीजिए।' नेहा धूपिया ने सेलेब्स के साथ कुछ काले और गंदे राज़ उगलवाए हैं और उनके बहुचर्चित पॉडकास्ट पर उनसे बातचीत की है। सैफ अली खान शो के सीजन 5 में नेहा के पहले मेहमान थे।