Abhishek Bachchan परेशान होकर छोड़ना चाहते थे एक्टिंग, इस करीबी की सलाह ने बचा लिया करियर
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें खूब चल रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म आई वांट टू टॉक रिलीज हुई। जिसके प्रमोशन में भी उन्होंने खूब मेहनत की। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय निराशा के कारण वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे। उस समय उनके एक करीबी ने उन्हें सलाह दी। जिसके बाद अभिषेक ने काम करना जारी रखा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या के साथ उनके अलग होने की खबरें खूब जोर पकड़ रही हैं। हाल ही में एक इवेंट में एक्ट्रेस ऐश्वर्या के नाम में बच्चन नजर नहीं आया। जिसके बाद लोगों के बीच खुसफुसाहट शुरू हो गई। अभिषेक बच्चन फिल्मी करियर में भी निराशा वाला दौर देख चुके हैं। फ्लॉप फिल्मों की वजह से उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब उन्होंने एक्टिंग से सन्यास लेने का मन बनाया था।
कई पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहे अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म आई वांट टु टॉक को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई ज्यादा अच्छी नहीं रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता को अपने पुराने दिन याद आ गए, जब वह फ्लॉप फिल्मों को लेकर पूरी तरह टूट गए थे।
मेरी एक्टिंग को लेकर तरह-तरह की बातें बन रही थीं
अभिषेक ने गलाटा प्लस से बातचीत में बताया कि ‘मेरी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। जिसके बाद मेरी एक्टिंग को लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगीं। आलोचनाओं का असर मेरे ऊपर पड़ रहा था। उस समय मैं बड़े निर्देशकों के साथ काम कर रहा था। इस वजह से मुझे लग रहा था कि वो मुझे अच्छे से सिखाएंगे। हालांकि, कुछ भी समय के साथ नहीं बदल रहा था।’
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai के सरनेम से 'Bachchan' हटते ही खुसफुसाहट हुई शुरू, Abhishek से अलग होने की खबरों को मिली हवा?
एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने बात पूरी करते हुए कहा,
‘मैंने अपने पिता से समय मांगा था कि हमे इस बारे में बात करनी चाहिए। मुझे लगता था कि मैं एक्टिंग के लिए नहीं बना हूं। मैं जिस भी काम को करता हूं वो सही से नहीं हो रहा है। मैंने हर तरह की फिल्में की हैं, लेकिन कुछ भी रिजल्ट नहीं मिल रहा है। शायद अब मुझे खुद से सच बोल देना चाहिए कि मैं एक्टिंग के लिए नहीं बना हुआ हूं और कोई दूसरा काम ढूंढ़ना चाहिए।’
अमिताभ बच्चन ने बचाया बेटे का करियर
बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन लोगों के दिलों में खास जगह कायम करना बखूबी जानते हैं। अभिषेक ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें एक सीनियर के तौर पर काफी अच्छी सलाह दी। जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना जारी रखा। उन्होंने बताया, ‘मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि मैं एक सीनियर के तौर पर सलाह दे रहा हूं कि तुम्हें अभी काफी चीजें सीखने की जरूरत है। हालांकि, मैं तुम्हारी हर फिल्म में सुधार साफ तौर पर देख पा रहा हूं। तुम्हारे अंदर एक शानदार अभिनता छिपा हुआ है। तुम खुद को कितना अच्छा बना सकते हो यह पूरी तरह से तुम्हारे ऊपर निर्भर करता है। तुम्हें जो भी फिल्म मिले, उसे साइन करो और पूरी मेहनत से काम करो। मैंने भी कुछ ऐसा ही किया था।’
Photo Credit- Instagram
पिता की सलाह के बाद की खूब मेहनत
अभिषेक बच्चन ने बताया कि पिता की सलाह के बाद उन्होंने हर किरदार को बेहतरीन ढंग से अदा करने की कोशिश की। छोटा हो या बड़ा हर रोल के जरिए लोगों के दिल में खास जगह बनाने की चाह रखी। इसके बाद मुझे बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिलनी शुरू हो गई और मेरा आत्मविश्वास भी समय के साथ बढ़ने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।