Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी आराध्या की वजह से Abhishek Bachchan नहीं करते इंटीमेट सीन्स, बोले- 'अकेले में भी अजीब महसूस होता है'

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 07:53 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसमें बाप-बेटी की एक इमोशनल कहानी दिखाई गई है। इसके प्रमोशन में एक्टर बीजी चल रहे हैं। अब उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया है कि आखिर इन दिनों वह ज्यादा इंटीमेट सीन्स वाली फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी और बेटी के साथ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय के साथ उनके तलाक की अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा था। हालांकि, इसके बाद दोनों को कई इवेंट में साथ देखा गया, तो फैंस ने अंदाजा लगाया कि दोनों के बीच सब सही है। हाल ही में अभिषेक की मोस्ट अवेटेड फिल्म बी हैप्पी ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में बाप-बेटी की रोचक कहानी दिखाई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक बच्चन के फैंस जानते होंगे कि इन दिनों एक्टर ज्यादा इंटीमेट सीन्स वाली फिल्मों को पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि एक्टर ऐसा किस वजह से करते हैं। अब खुद अभिनेता ने अपनी फिल्मों के च्वाइस के बारे में खुलकर बात की है।

    अभिषेक क्यों नहीं करते फिल्मों में इंटीमेट सीन्स?

    बिग बी के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अमिताब बच्चन फिल्मों से जुड़ी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं। द क्विंट को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इंटीमेट सीन्स के बारे में बात की।

    ये भी पढ़ें- Be Happy Review: पिता-पुत्री के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है फिल्म, रेमो से कई मामलों में हो गई चूक

    Photo Credit- Instagram

    एक्टर ने कहा, 'अगर कोई सीन जरूरत से ज्यादा बोल्ड या इंटीमेट होता है, तो मैं उसमें सहज महसूस नहीं करता। मैं स्क्रीन पर गलती से भी ऐसी चीजें नहीं दिखाना चाहता हूं। अगर मैं अकेले में बैठकर भी कोई शो देखता हूं और उसमें बहुत ज्यादा इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं, तो मुझे अजीब महसूस होता है।'

    बेटी को नहीं कराना चाहते असहज महसूस 

    उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब से मैं बेटी का पिता बना हूं, तो वहीं फिल्में चुनना पसंद करता हूं, जिन्हें मैं अपनी बेटी के साथ बैठकर देख सकता हूं। अभिषेक का कहना है कि वह ऐसा किसी नियम के तहत नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं कि मेरी बेटी मुझे ऐसे सीन्स में देखकर असहज महसूस करें।'

    Photo Credit- Instagram

    अभिषेक बच्चन ने पिता की कहानी के बारे में बात करते हुए फीवर एफएम के इंटरव्यू में कहा, 'पुरुष अक्सर अपनी भावनाओं को अच्छे से प्रकट नहीं कर पाते हैं। हमारा मानना होता है कि हमें अपनी जिम्मेदारियां चुपचाप निभानी चाहिए। एक पिता कभी भी मां की जगह नहीं ले सकता है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं होता है कि आप पिता की तमाम कोशिशों को अनदेखा कर दें।'

    ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan आलोचना को समझते हैं जरूरी, बच्चन परिवार की विरासत पर कह दी ये बड़ी बात