Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditya Chopra: अपने काम का हर हिसाब रखते हैं आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर के पास है सीक्रेट डायरी

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 22 May 2023 11:21 AM (IST)

    Aditya Chopra आदित्य चोपड़ा हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अभिषेक बच्चन ने द रोमांटिक्स में बताया था कि आदित्य आज भी अपनी एक डायरी कैरी करते हैं।

    Hero Image
    Abhishek Bachchan Revealed Aditya Chopra Always Carry a Diary of His Work at the Romantics/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Aditya Chopra: मीडिया लाइमलाइट से हमेशा खुद को दूर रखने वाले आदित्य चोपड़ा ने पहली बार 'द रोमांटिक्स' में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शरूआत की थी। उनके और पिता यश चोपड़ा के किसी भी फिल्म को देखने का नजरिया एक-दूजे से कितना ज्यादा अलग था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य चोपड़ा ने ये भी बताया कि हमेशा उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर क्यों रखा। आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय डायरेक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उनकी एक आदत है, जो काफी अटपटी, जिसके बारे में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे सितारे खुलासा कर चुके हैं।

    पिता का असिस्टेंट बनकर आदित्य चोपड़ा ने की थी शुरुआत

    आदित्य चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता यश चोपड़ा के असिस्टेंट के रूप में की थी। 18 साल की कम उम्र में वहां अपने के साथ सेट पर जाते थे।

    उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन दोनों ने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द रोमांटिक्स' में ये बताया था कि जब उनके पिता 'सिलसिला' की शूटिंग कर रहे थे, तो वो और अभिषेक सेट पर पूरा दिन मस्ती करते थे, लेकिन आदित्य चोपड़ा शुरू से ही गंभीर रहे हैं और वह सेट पर अपने पिता को पूरी तरह से असिस्ट करते थे।

    खुद के पास रखते हैं अपनी फिल्मों का हिसाब किताब

    अभिषेक बच्चन, यश चोपड़ा फैमिली के काफी करीब रहे हैं। द रोमांटिक्स में आदित्य चोपड़ा ने ये खुलासा किया था कि करियर के शुरुआत से ही आदित्य चोपड़ा अपने पास एक डायरी रखते हैं, जिसमें वह अपनी फिल्मों से जुड़ी हुई हर बात लिखते हैं। शो में उनकी डायरी भी दिखाई गई थी, जो बिल्कुल ही भरी हुई थी।

    आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' को डायरेक्ट किया था। वह अपने सेट पर अपनी क्रू और एक्टर्स के अलावा अपने पिता की इंटरफेयरन्स को भी बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते थे।

    यश चोपड़ा जहां एक टेक में ही शॉट फाइनल कर लेते थे, तो वहीं आदित्य चोपड़ा उनके बिल्कुल अपोजिट जब तक परफेक्ट शॉट नहीं मिलता था, तब तक सुकून से नहीं बैठते थे।

    पिता के स्ट्रगल पर भी की थी बात

    यश चोपड़ा ने अपने करियर में इंडस्ट्री को कई रोमांटिक यादगार फिल्में दीं, लेकिन उनके करियर का एक समय ऐसा भी आया था, जिसकी वजह से वह काफी डिप्रेस हो गए थे और लगातार फ्लॉप की वजह से यशराज स्टूडियो भी लगभग दांव पर लग ही चुका था। हालांकि, जब शाह रुख खान की दिलवाले दुल्हनियां रिलीज हुई, तो इस फिल्म ने यशराज का नाम पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय कर दिया।