Abhishek Bachchan Birthday: श्वेता ने अभिषेक को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, नव्या ने भी लुटाया मामा पर प्यार
Happy Birthday Abhishek Bachchan बॉलीवुड सुपरस्टार अभिषेक बच्चन आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले और परिवार के लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन नंदा और भांजी नव्या नवेली नंदा ने भी एक्टर को खास तरीके से बर्थडे विश किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। आज 5 फरवरी को अभिनेता अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उन्हें उनके फैंस, परिवार के लोग और दोस्त बर्थडे की बधाई दे रहे हैं। अब उनकी बहन श्वेता बच्चन और श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने मामा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
श्वेता ने अनोखी तस्वीर की शेयर
श्वेता बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो ने अभिषेक सोफे पर बैठ कर कैंडी खा रहे हैं और श्वेता उन्हें निहार रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ऐसा नहीं है- यदि आप जानते हैं तो आप जानते हैं। यह केवल आप जानते हैं और मैं जानती हूं। यह आपका बड़ा दिन है छोटे भाई- आशा है कि आप गीत का आनंद लेंगे। लव यू'।
View this post on Instagram
नव्या ने मामा को ऐसे किया विश
श्वेता बच्चन के अलावा नव्या नवेली नंदा ने भी मामा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। नव्या नवेली नंदा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अभिषेक के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में नन्हीं नव्या के साथ बेबी अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सभी के पसंदीदा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, खासकर मेरे'।
अभिषेक बच्चन का वर्क फ्रंट
अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिषेक आखिरी बार 'घूमर' में सैयामी खेर के साथ नजर आए थे। अब वह 'गुलाब जामुन' में नजर आने वाले हैं। वहीं, अभिषेक जल्द धूम फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त के लिए भी सहयोग करने जा रहे हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।