Abhishek Bachchan Birthday: 15 फ्लॉप के बाद नसीब हुई थी पहली हिट फिल्म, ऐसे 'रिफ्यूजी' से बने सिनेमा के 'गुरु'
Abhishek Bachchan Birthday Special अभिषेक बच्चन ने 24 साल के करियर में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक अभिषेक ने साबित किया है कि उनमें अपने पिता अमिताभ बच्चन की तरह एक्टिंग कूट-कूटकर भरी है। हालांकि उन्हें कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली है। एक समय था जब उनकी बैक-टू-बैक 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Happy Birthday Abhishek Bachchan: जब भी कोई सुपरस्टार का बेटा सिनेमा में कदम रखता है तो उससे खूब उम्मीदें की जाती हैं। हालांकि, हर सितारा अपने साथ एक अलग अंदाज लेकर आता है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ भी कुछ ऐसा ही है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। पिता से हटकर जूनियर बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। भले ही एक्टर की डेब्यू फिल्म नहीं चली, लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था।
बैक टू बैक 15 फिल्में रहीं फ्लॉप
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ रिफ्यूजी करने के बाद अभिषेक बच्चन को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गईं। उन्होंने एक या दो-तीन नहीं बल्कि बैक-टू-बैक 15 फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसमें तेरा जादू चल गया (2000), ढाई अक्षर प्रेम के (2000), बस इतना सा ख्वाब है (2001), हां मैंने भी प्यार किया (2002), शरारत (2002), मैं प्रेम की दीवानी (2003) और 'एलओसी- कारगिल' समेत नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- मामा Abhishek Bachchan ने यूं किया भांजे Agastya का फिल्मी दुनिया में स्वागत, बोले- 'मैं हमेशा मौजूद रहूंगा'
चार साल में मिली पहली हिट
अभिषेक बच्चन के लिए शुरू के चार साल बहुत निराशाजनक रहे। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाने के बाद साल 2004 अभिनेता के लिए खास रहा, क्योंकि इस साल उन्होंने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म दी थी। उनकी पहली हिट फिल्म थी धूम (Dhoom)। एसीपी जय दीक्षित की भूमिका में निभाने वाले अभिषेक के साथ जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु, एशा देओल भी लीड रोल में थे।
अभिषेक बच्चन की हिट फिल्में
धूम के बाद अभिषेक बच्चन के लड़खड़ाते करियर को संभलने का मौका मिला। इंडस्ट्री में थोड़ा और पैर जमाने में मदद मिली बंटी और बबली से। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिर तो मानो अभिषेक की किस्मत चमक उठी। उन्होंने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, हैप्पी न्यू ईयर जैसी हिट फिल्में दी हैं। पा के लिए अभिषेक को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
ओटीटी से बनाई खास पहचान
बड़े पर्दे पर भले ही अभिषेक बच्चन ने तमाम हिट और सुपरहिट फिल्में देकर नाम कमाया, लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी ओटीटी से मिली है। साल 2020 में आई अभिषेक की पहली ओटीटी फिल्म लूडो (Ludo) को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसी साल अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीथ भी रिलीज हुई। इसमें अभिषेक के अभिनय को सबसे ज्यादा सराहा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।