Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्रिएटिविटी के नाम पर रात में...'Abhijeet Bhattacharya ने बताया क्यों AR Rehman संग नहीं करना चाहते काम?

    अभिजीत भट्टाचार्य एक बहुत ही स्ट्रेट फॉर्वर्ड इंसान हैं। सिंगर अक्सर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के प्रति अपना गुस्सा निकालते रहते हैं। बीते दिनों वो शाह रुख खान के बारे में शिकायत करते नजर आए कि उन्हें उनके गाने का क्रेडिट नहीं दिया गया। अब हाल ही में उन्होंने म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान पर तंज कसा है जिन्होंने एक गाने के लिए उन्हें खूब इंतजार करवाया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 04 Jan 2025 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    अभिजीत भट्टाचार्य ने क्यों नहीं किया ए आर रहमान संग काम (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। कुछ समय पहले अभिजीत भट्टाचार्य ने कई ने शाह रुख खान को लेकर कई सारी बातें बोली थीं। एक्टर ने बताया था कि उन्होंने क्यों एक समय के बाद किंग खान के लिए गाना छोड़ दिया। सिंगर ने शिकायत की कि उन्हें उनके काम का क्रेडिट नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ए आर रहमान संग क्यों नहीं किया काम?

    आपको बता दें कि शाह रुख खान ही अकेले ऐसे शख्स नहीं हैं जिनसे अभिजीत को दिक्कत है। बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में गायक ने बताया कि उन्होंने ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान के साथ केवल एक बार ही क्यों काम किया।

    यह भी पढ़ें: Abhijeet Bhattacharya निकले पलटूबाज! Neha Kakkar को जिस बात के लिए लगाई थी फटकार अब खुद वही करेंगे

    वायरल हुआ था फिल्म का गाना

    बता दें कि दोनों सिंगर ने केवल एक बार साल 1999 में आई रोमांटिक ड्रामा 'दिल ही दिल में' के लिए काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने ए नाजनीन सुनों ना गाना गाया था। इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे और कुणाल सिंह नजर आए थे। फिल्म तो फ्लॉप हो गई थी लेकिन ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था। अभिजीत ने बताया कि उन्होंने ये गाना तब रिकॉर्ड किया था जब वो अपने करियर के पीक पर थे लेकिन उन्हें ए आर रहमान का घंटो इंतजार करना पड़ा।

    उन्होंने आगे कहा -

    'मैंने फैसला किया कि मैं और इंतजार नहीं कर सकता, इसलिए मैंने सुबह रिकॉर्डिंग करने का सुझाव दिया। लेकिन फिर, रात 2 बजे मुझे स्टूडियो आने के लिए फोन आया। क्या मैं पागल हूं? मैंने उनसे कहा कि मैं सो रहा हूं।'

    मैं सुबह गया, लेकिन वह वहां नहीं थे। उन्हें सही समय पर काम करने की आदत नहीं है। मैं व्यवस्थित तरीके से काम करता हूं। अब, क्रिएटिवीट के नाम पर अगर कोई आपसे कहे कि आप सुबह 3:33 बजे रिकॉर्ड करेंगे, तो मुझे यह समझ नहीं आया।'

    रिकॉर्डिंग के लिए आए भी नहीं रहमान

    अभिजीत ने यह भी खुलासा किया कि रहमान आखिरी में रिकॉर्डिंग के लिए आए भी नहीं। उन्होंने इसके बजाय एक असिस्टेंट को भेजा। उनकी जगह पर उन्होंने जो असिस्टेंट भेजा उसने मेरे साथ गाना गाया। रिकॉर्डिंग रूम में एयर कंडीशनर के कारण मुझे सर्दी भी हो गई। उन्होंने कहा, “मैं रहमान के बारे में पूछता रहा, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। ये चीजें करने से कोई कलाकार बड़ा या छोटा नहीं हो जाता... मुझसे कहा गया कि मुझे उसका इंतजार करना चाहिए था और बाद में चले जाना चाहिए था।' लेकिन मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास और कमिटमेंट्स थे।

    यह भी पढ़ें: 'पीठ पीछे उन्हें हकला.. 'Abhijeet Bhattacharya ने बताया Shah rukh Khan को क्या बुलाते थे उनके साथी