Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKBKKJ से किसने काटे अब्दु रोजिक के सीन्स? छोटे भाईजान बोले- 'सलमान खान की फिल्म के लिए शूट तो किया था लेकिन'

    Abdu Rozik सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अब्दु रोजिक पहले बॉलीवुड करने वाले थे। फिर अचानक ही उनसे सीन्स को काट कर फिल्म से हटा दिया गया है। अब छोटे भाईजान ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 21 May 2023 10:56 PM (IST)
    Hero Image
    Abdu Rozik s scenes was edited from kisi ka bhai kisi ki jaan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 सलमान खान के विवादित शो के सबसे सफल सीजन में से एक साबित हुआ। शो में काफी कुछ ऐसा थी जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा। शिव ठाकरे, साजिद खान, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टैन, सुम्बुल तौकीर खान, टीना दत्ता और कई कंटेस्टेंट्स ने लोगों को मनोरंजन किया, लेकिन जिसके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा रही, वो थे अब्दु रोजिक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKBKKJ से डेब्यू करने वाले थे अब्दु रोजिक

    अब्दु रोजिक को भी बिग बॉस 16 से जाने के बाद कई प्रोजेक्ट मिले। खबर थी कि छोटे भाई, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का भी हिस्सा थे। इसे लेकर काफी न्यूज भी वायरल हुई थी कि अब्दु, सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं, लेकिन फिल्म में वो कहीं भी नजर नहीं आए।  

    किसने काटे सलमान की फिल्म से अब्दु के सीन्स

    सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से शहनाज गिल, पलक तिवारी और कई अन्य कलाकारों ने डेब्यू किया था। इसी फिल्म से अब्दु रोजिक को भी बॉलीवुड में आना था। लेकिन उनके सीन्स को फिल्म के कट से हटा दिया गया था। क्यों? इंडियन एक्सप्रेस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, अब्दु रोजिक ने इसके बारे में बात की। ताजिकिस्तानी गायक ने शेयर किया कि उन्होंने तो अपने सीन्स के लिए शूटिंग किया था।

    क्या बिग बॉस 16 थी वजह?

    अब्दु ने बताया कि उनके वाले सीन फिल्म की एडिटिंग के वक्त सही नहीं लगे। फिल्म मेकर उनके साथ फिर से शूट करना चाहते थे, लेकिन तब तक अब्दु वापस से बिग बॉस 16 में एंट्री कर चुके थे, इसलिए वह ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि चार दिन की शूटिंग का वक्त और मांगा जा रहा था, पर एक बार बिग बॉस में जाने के बाद ऐसे बाहर आने की अनुमति नहीं होती है।

    अब क्या करेंगे छोटे भाईजान?

    छोटे भाईजान ने सलमान खान अभिनीत एक फिल्म का हिस्सा बनने का मौका गंवा दिया, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में कभी ऐसा करने में सफल होंगे। किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। सलमान खान की ईद रिलीज के हिसाब से ये फिल्म फीकी ही रही।