Salman Khan की बहन से पैसों के लिए की शादी? ऐसे आरोपों पर फूटा Aayush Sharma का गुस्सा, कहा- 'मुझे दहेज में...'
Aayush Sharma ने जब सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Salman Khan Sister) से शादी की थी तब लोगों ने कहा था कि अभिनेता ने पैसों के लिए उनकी बहन से शादी की है। सालों बाद इन आरोपों पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने सिर्फ पैसों के लिए शादी ही नहीं बल्कि खुद को बिजनेसमैन कहे जाने की खबरों पर भी रिएक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने लवयात्री (Loveyatri) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद वह अंतिम में नजर आए थे। जल्द ही आयुष फिल्म रुसलान (Ruslaan) में एक्शन का दम दिखाते नजर आएंगे।
33 साल के आयुष शर्मा ने फिल्मों में आने से पहले साल 2014 में सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) से शादी की थी। अर्पिता से शादी के बाद आयुष को बहुत ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कुछ लोगों ने दावा किया कि आयुष ने अर्पिता से पैसों और बॉलीवुड में आने के लिए शादी की। अब इन आरोपों पर खुद आयुष ने चुप्पी तोड़ी है।
आयुष को दहेज में मिली बेंटली कार
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में आयुष शर्मा ने पैसों के लिए शादी करने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने कहा-
सोशल मीडिया ने मेरे लिए बहुत कुछ फैसला कर लिया था। मुझे याद है, जब मैं शादी कर रहा था, तब कुछ लोगों ने कहा कि मुझे डायमंड से जड़ी हुई शेरवानी गिफ्ट में मिली है, मेरे पास अभी भी वो शेरवानी नहीं है। कुछ लोगों ने कहा कि मुझे दहेज में बेंटली (Bentley) मिली है, कहां है वो बेंटली? ऐसा नहीं कि मैं यह चाहता हूं।
यह भी पढ़ें- Salman Khan की छत्रछाया से निकलना चाहते हैं आयुष शर्मा, वजह जानकर कहीं भाईजान हो न जाए नाराज?
क्या आयुष शर्मा हैं बिजनेसमैन?
आयुष शर्मा को लेकर यह भी कहा गया कि वह एक बिजनेसमैन हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें लालची भी कहा गया। इस बारे में एक्टर ने कहा-
मीडिया ने मुझे दिल्ली का बिजनेसमैन बना दिया और मैं सोच रहा था कि मैं किसी भी एंगल से बिजनेसमैन नहीं हूं। मैं एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मेरे पिता एक नेता हैं और मैं एक स्ट्रगलिंग एक्टर हूं। तो मैं कैसे एक बिजनेसमैन बन गया। मुझे नहीं पता।
आयुष शर्मा ने क्यों अर्पिता खान से की शादी?
आयुष शर्मा ने उन लोगों पर गुस्सा जाहिर किया, जिन्होंने उनकी शादी पर कमेंट किया है। बकौल एक्टर-
लोगों ने मेरी शादी पर कमेंट किया कि मैंने पैसों, करियर और बॉलीवुड में एंट्री के लिए शादी की है। मैं एक अच्छी और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता हूं। मां बाप का मिला बहुत कुछ है लाइफ में। मैंने कभी भी पैसों का लालच नहीं किया।
फिल्मों में आने से पहले दिए 300 ऑडिशन
आयुष शर्मा ने बताया कि बॉलीवुड में आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने 300 ऑडिशन दिया है। उन्होंने कहा-
मैं और अर्पिता उस समय दोस्त था। तो क्या शादी से पहले अर्पिता को मेरे कैरेक्टर के बारे में कुछ नहीं पता था? क्या वह इतनी भोली हैं? क्या पूरे खान परिवार को मेरे बारे में नहीं पता था? इसमें कोई सच नहीं है।
आयुष शर्मा ने यह भी बताया कि 300 ऑडिशन में फेल होने के बाद वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे। तब सलमान खान ने उन्हें समझाया कि उनकी ट्रेनिंग अच्छी तरह से नहीं हुई है। तब अभिनेता ने उन्हें ट्रेन किया और वह बॉलीवुड में आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।