Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaradhya Bachchan Video: बेटी आराध्या ने ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर दी स्पेशल स्पीच, मां से पूछ लिया ये सवाल

    Aishwarya Rai Birthday आज बुधवार को ऐश्वर्या राय बच्चन का 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है। इस दौरान ऐश ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मिलकर केक कटिंग भी की। इस बीच आराध्या का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह अपनी मां ऐश के बारे में कुछ खास बातें करती हुईं नजर आ रही हैं।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 01 Nov 2023 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    वायरल हुआ आराध्या बच्चन का वीडियो (Photo Credit-Aaradhya Bachchan- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Aaradhya Bachchan On Aishwarya Rai Birthday: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन का 50वां बर्थडे 1 नवंबर यानी आज सेलिब्रेट किया गया है। इस दौरान ऐश के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय के जन्मदिन के मौके पर उनकी बेटी आराध्या बच्चन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें आराध्या अपनी मां के बारे में स्पेशल बातें करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी ऐश से एक खास सवाल भी पूछ डाला है।

    आराध्या ने ऐश के लिए दी खास स्पीच

    ऐश्वर्या राय बच्चन के बर्थडे के मौके पर इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन आराध्या बच्चन अपनी ऐश्वर्या की तारीफ में कसीदे पढ़ती हुईं नजर आ रही हैं।

    वीडियो में आराध्या कह रही हैं- ''आप बेहद शानदार है, आप वो हैं जो अपने आस-पास के लोगों की हमेशा मदद करती हैं, उनके लिए खड़ी रहती हैं। हमारे लिए आप हमेशा रेडी रहती हो। लेकिन मेरा आपसे एक सवाल है कि आप इतनी ज्यादा अद्भुत कैसे हो।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    बेटी के मुंह इस सवाल को सुनकर ऐश्वर्या राय काफी चौंक जाती है। आलम ये है कि आराध्या बच्चन का ये वीडियो इंटरनेट पर अब जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इस दौरान ऐश्वर्या ने बेटी के साथ मिलकर पैपराजी के सामने केक कटिंग किया और अपने 50वें जन्मदिन का जश्न मनाया है।

    ऐश्वर्या की बेटी फेमस स्टार किड्स

    बी टाउन के फेमस स्टार किड्स के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का नाम जरूर शामिल होगा। आए दिन आराध्या का नाम लाइमलाइट का हिस्सा बना रहता है। ऐसे में अब इस लेटेस्ट वीडियो ये जाहिर होता है कि आराध्या अपनी मां ऐश से कितना प्यार करती हैं।

    Aishwarya Rai ने बेटी आराध्या बच्चन और मां वृंदा राय के साथ मनाया 50वां बर्थडे, खास दिन पर इमोशनल हुईं एक्ट्रेस