Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर ने ट्विटर पर बताया, ऐसे हैं 'बजरंगी भाईजान'

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2015 08:19 AM (IST)

    सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ईद के मौके पर रिलीज हुई और धमाल भी मचा रही है। इन सब के बीच उनके जिगरी यार आमिर खान भी इस फिल्म को देखने के लिए गए। उन्होंने इस फिल्म की शान में जमकर कसीदे पढ़े।

    Hero Image

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ईद के मौके पर रिलीज हुई और धमाल भी मचा रही है। इन सब के बीच उनके जिगरी यार आमिर खान भी इस फिल्म को देखने के लिए गए। उन्होंने इस फिल्म की शान में जमकर कसीदे पढ़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'बजरंगी भाईजान' का गाना चलते ही स्टेज पर नाच उठे फैंस, देखें वीडियो

    आमिर ने ट्वीट कर फिल्म के बारे में अपनी राय बताई। उन्होंने कहा कि अभी बस बजरंगी भाईजान देखर थिएटर से बाहर निकल रहा हूं। जबरदस्त फिल्म है और सलमान खान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। आमिर सलमान की तारीफ में यहीं नहीं रुके उन्होंने सलमान की एक्टिंग को अब तक की बेस्ट एक्टिंग करार दिया।

    यह भी पढ़ें- 'बजरंगी भाईजान' ने पहले दिन तोड़ा 'किक' का रिकॉर्ड

    इसके साथ ही उन्होंने फिल्म डायरेक्टर कबीर खान और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अद्भुत स्टोरी के साथ-साथ इसका स्क्रीनप्ले भी जबरदस्त था और डायलॉग के तो कहने ही क्या! कबीर खान ने सच में बहुत ही स्पेशल फिल्म बनाई है।

    आमिर ने हर्षाली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वो छोटी सी लड़की आपका दिल चुरा लेगी।

    यह भी पढ़ें- जानिए आमिर कब देखेंगे सलमान की 'बजरंगी भाईजान'