Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीक्रेट सुपरस्टार का ट्रेलर रिलीज़, शक्ति कुमार देंगे बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड

    आमिर म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार की भूमिका अदा कर रहे हैं।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 07:25 PM (IST)
    सीक्रेट सुपरस्टार का ट्रेलर रिलीज़, शक्ति कुमार देंगे बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड

    मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की अपकमिंग फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कहानी एक यंग फीमेल सिंगर की है जो कई परेशानियों के बावजूद खुद अपने दम पर मुकाम हासिल करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े परदे पर पहलवानी यानि 'दंगल' की रिलीज़ से ठीक सात दिन बाद आमिर ने अपने नन्हें सुपरस्टार की झलक जारी कर दी थी लेकिन नाम सीक्रेट रखा था। बात आमिर खान प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की हो रही है जिसकी एक छोटी सी झलक हमने दिसंबर में ही देख ली थी। आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म को उनके लंबे समय तक बिजनेस मैनेजर रहे अद्वैत चन्दन ने डायरेक्ट किया है। आमिर ने आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया है। खास बात यह है कि, इसमें अब तक के सबसे अनोखे लुक में आमिर खान नज़र आ रहे हैं। आइए पहले आपको दिखाते हैं फिल्म का ट्रेलर - 

    दरअसल यह फिल्म एक छोटे से शहर में रहने वाली छोटी सी लड़की की कहानी है। उसका शौक गाना गाने का है और सपना है कि एक दिन सारी दुनिया उसकी आवाज़ सुने। इस काम में मां का साथ है लेकिन पिता का नहीं। लड़की अपना वीडियो इंटरनेट पर डालती है लेकिन नाम नहीं बताती और यही है '( सीक्रेट ) सुपरस्टार ' की कहानी। लड़की का रोल ज़ायरा वसीम ने निभाया है जो आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में गीता फोगट के बचपन के किरदार में थीं। आमिर ना सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं बल्कि अद्वैत के कहने में छोटा सा रोल भी कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 4 अगस्त को रिलीज़ होगी। 

    यह भी पढ़ें: बैठे-बैठे कुर्सी पर काम करते-करते जब थक जाओ तो एेसा करें, बता रहे हैं अमिताभ

    इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आमिर म्यूजिक डायरेक्टर शक्ति कुमार की भूमिका अदा कर रहे हैं जिसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। लेकिन इस बार वो अवॉर्ड लेने नहीं बल्कि बेस्ट सिंगर को अवॉर्ड देने आता है।