Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरंगी आमिर खान का ठग्स वाला लुक क्या इस हॉलीवुड किरदार जैसा है, आप खुद बताइए

    फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म इस साल 8 नवंबर को रिलीज होगी।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 25 Sep 2018 09:36 AM (IST)
    फिरंगी आमिर खान का ठग्स वाला लुक क्या इस हॉलीवुड किरदार जैसा है, आप खुद बताइए

    रूपेश कुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेता आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान को लेकर लगातार एक के बाद एक किरदारों के लुक्स को रिलीज किया गया। मोशल पोस्टर्स को दर्शकों को खूब पसंद किया गया। आखिरकार अामिर खान का भी लुक अब सबके सामने है। आमिर का लुक सामने आने के बाद उनके लुक की तुलना हॉलीवुड के प्रसिद्ध किरदार मैट हैटर से की जाने लगी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ठग्स आफ हिंदोस्तान में आमिर खान का लुक बाहर आ चुका है। जैसे ही यह लुक बाहर आया तो सोशल मीडिया पर मैड हैटर की तस्वीरें भी आमिर के लुक के साथ शेयर होने लगी। एेसा बताया जा रहा है कि, आमिर का ठग्स वाला लुक हॉलीवुड की फिल्म वंडरलैंड के प्रसिद्ध किरदार मैड हैटर से मिलता जुलता है। खास बात यह है कि मैड हैटर की भूमिका हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता जॉनी डेप्प निभा चुके हैंl फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के अलग-अलग किरदार के लुक्स को एक के बाद एक रिलीज किया गया है। आमिर खान के लुक की बात करें तो सिर पर हैट लगाए, बाल बढ़ाए नजर आ रहे हैंl इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, सना फातिमा शेख और कटरीना कैफ की अहम भूमिका हैl फिल्म में आमिर फिरंगी नामक किरदार की भूमिका निभा रहे हैंl इसके अलावा आमिर खान के लुक को देखकर लग रहा है वे गधे पर यात्रा करेंगे और यह स्पष्ट होता है कि यह बहुत ही मजेदार किरदार होगाl जहां एक और आमिर के लुक की चर्चा हो रही हैl ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैंl फिल्म इसी वर्ष 8 नवंबर को रिलीज होगीl 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह. हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको. सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम. दादी कसम !!! #ThugsOfHindostan | @yrf | @tohthefilm | @amitabhbachchan | @katrinakaif | @fatimasanashaikh

    A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

    यह भी पढ़ें: ‘कसौटी...’ में ट्विस्ट: क्या एकता कपूर को मिल गई कोमोलिका, पहचानिये

    बता दें कि आमिर ने यह भी बताया था कि फिल्म में जो ओपनिंग एक्शन सीन है वो अमिताभ के साथ है। इस बात से भी आमिर बहुत खुश हैं। फिल्म का ट्रेलर 27 सितम्बर को दर्शकों के सामने होगा। एेसा पहली बार होने जा रहा है कि जब आमिर खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: भारत के लिए सलमान फिर चले ‘आउट ऑफ इंडिया’, यहां करेंगे शूटिंग