Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए सलमान फिर चले ‘आउट ऑफ इंडिया’, यहां करेंगे शूटिंग

    सलमान खान की इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली थी लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर पिक्चर से अपना नाम पीछे खींच लिया l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 24 Sep 2018 05:08 PM (IST)
    भारत के लिए सलमान फिर चले ‘आउट ऑफ इंडिया’, यहां करेंगे शूटिंग

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर की महत्वाकांक्षी फिल्म भारत का अगला शूटिंग शेड्यूल अबू धाबी होगा l सलमान खान और कटरीना कैफ इस फिल्म में लीड रोल में हैंl इस बारे पर सोशल मीडिया में अली अब्बास जफर ने इसकी घोषणा की l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि फिल्म भारत, कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर की आधिकारिक रीमेक है l शूटिंग के बारे में बताते हुए अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर लिखा,’अबू धाबी के लिए तैयार है, भारत का अगला पड़ाव हैl’ इसके पहले हाल ही में इस फिल्म का शेड्यूल माल्टा में पूरा कर लिया गया था, जहां से कई तस्वीरें बहुत वायरल हुई थींl

    भारत में सलमान खान और कैटरीना कैफ की पांच अलग-अलग लुक्स है जिसमें उनकी जीवन यात्रा 18 वर्ष से लेकर 60 ववर्ष तक की दर्शाया गया है l सलमान खान की इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा नज़र आने वाली थी लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर पिक्चर से अपना नाम पीछे खींच लिया l इस बारे में अली अब्बास जफर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके लिए प्रियंका का फिल्म छोड़ना बिलकुल भी चुनौती पूर्ण नहीं था और प्रियंका चोपड़ा के पास फिल्म भारत का हिस्सा नहीं होने के लिए कई सारे स्पष्टीकरण थे l सभी उनकी बात को समझते थे और इसलिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को जाने दिया l

    पिछले दिनों ये भी  ख़बर सामने आई थी कि  प्रियंका इस बात से नाराज़ थीं कि उनके अलावा फिल्म में एक और हीरोइन हैं, जो कि दिशा पाटनी हैं। ख़बर इस तरह की है कि प्रियंका सलमान की आरामतलबी को भी जानती थीं कि वो कैसे सेट पर लेट आते हैं। उनका काम लंच टाइम के बाद शुरू होता है और इस कारण फिल्म की लीडिंग लेडी को अकेले शूट करना पड़ता है। प्रियंका काफ़ी समय से हॉलीवुड के माहौल में काम कर रही थीं इसलिए उन्हें ये बात अनप्रोफेशनल लगी। प्रियंका के भारत छोड़ने की एक वजह ये भी है। भारत के कुछ और शेड्यूल होंगे और अगले साल ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ की जाएगीl

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस 12: सुल्तान सलमान “खान” के बाद अब 'खान सिस्टर्स' अखाड़े में