Dunki का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे सुनील शेट्टी, रिलीज से पहले आमिर खान ने दिया शाह रुख को स्पेशल मैसेज
किंग खान की फिल्म डंकी को रिलीज होने में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रही है। न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलिब्रिटीज भी फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। रिलीज से एक दिन पहले आमिर खान सहित कई अन्य ने किंग खान और राजकुमार हिरानी को विश किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म 'डंकी' के साथ कुछ ही घंटों में थिएटर्स में हाजिर होने वाले हैं। एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ बिजनेस करने वाली इस फिल्म के लिए न सिर्फ किंग खान के फैंस, बल्कि फिल्म फ्रैटर्निटी के लोगों ने भी शुभकामनाएं दी हैं। इन सबमें सबसे खास है 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की विश। 'रैंचो' ने शाह रुख और 'डंकी' की पूरी टीम को विश किया है।
'डंकी' राजकुमार हिरानी की डायरेक्टोरियल फिल्म है। पहली बार शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी के काम का कमाल ऑडियंस को देखने को मिलेगा। ऐसे में फैंस इस जोड़ी की फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं। लोगों के साथ ही आमिर खान भी इनके मैजिक को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। उन्होंने टीम के लिए स्पेशल वीडियो मैसेज दिया है।
देखना है तुम दोनों का मैजिक- आमिर खान
आमिर ने कहा, ''हिरानी मेरे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं। राजू तेरे 20 साल पूरे हो गए। बहुत मुबारत हो और जो आने वाली फिल्म है 21 दिसंबर को, डंकी आने वाली है। हम सब बड़ी बेसब्री से ये फिल्म देखना चाहते हैं। ये देखना चाहते हैं कि जब शाह रुख और तुम दोनों साथ आए हो, तो तुमने क्या मैजिक क्रिएट किया है। ये देखना चाहते हैं कि शाह रुख और तुम दोनों साथ आए, तो तुमने क्या मैजिक क्रिएट किया।''
इन सितारों ने भी किया विश
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने शाह रुख और राजकुमार हिरानी को विश करते हुए 'डंकी' फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने की बात कही है। किंग खान ने उन्हें रिप्लाई करते हुए उम्मीद जताई कि वह थिएटर में हसेंगे भी और इमोशनल सीन में आंसू भी निकलेंगे।
Thank u Anna. Love u and I hope u laugh and cry in the theater with the story that unfolds as always happens with Raju sir’s films. Big hug https://t.co/sOMlRb9v8T
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2023
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने बताया कि उन्होंने डंकी के लिए टिकट्स बुक कर लिया है। शाह रुख और राजकुमार हिरानी के कॉम्बिनेशन को क्रिसमस हॉलिडे पर ऐसे सेलिब्रेट करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता।
I have already booked my tickets for my favourite film of the year releasing tomorrow…. My favouritest @iamsrk all the way …. That too in a Raju Hirani film…. What a way to celebrate Christmas Holidays !!! #Dunki pic.twitter.com/CVcblVGiZ7
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 20, 2023
'सालार' से क्लैश करेगी 'डंकी'
डंकी फिल्म को प्रभास की ब्लॉकबस्टर मूवी 'सालार' के क्लैश मिलेगा, जो कि 22 को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: Dunki Advance Booking: एडवांस बुकिंग में बजा 'डंकी' का डंका, 4 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा, देखें कलेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।