Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की इन हरकतों से परेशान हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट Aamir Khan, कपिल शर्मा के शो में सुनाया अपना दुखड़ा

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 10:02 AM (IST)

    आमिर खान बीते शनिवार को कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में नजर आए थे। इतने सालों में पहली बार हुआ है कि सुपरस्टार आमिर खान उनके शो का हिस्सा बने। इस दौरान अभिनेता ने कई सवालों का मजेदार जवाब देकर माहौल बना दिया। बता दें उनके साथ उनकी दोनों बहने भी पहुंची थी।

    Hero Image
    Aamir Khan Kids ( Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में बीते शनिवार को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) नजर आए थे।

    इस दौरान कपिल ने आमिर संग खूब मजाक मस्ती की और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी खूब बातचीत भी की। इसी के साथ उन्हें अपने बच्चों को लेकर भी शिकायत की उन्होंने कहा कि उनके उनकी बात नहीं सुनते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'मुझे हाथ जोड़ने की आदत नहीं...' Aamir Khan ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में 'नमस्ते' करने को लेकर कही बड़ी बात

    मेरे बच्चे मेरी बात नहीं सुनते- आमिर खान

    आमिर खान भले ही बॉलीवुड के सुपरस्टार क्यों न हो लेकिन अक्सर आम जनता और सेलेब्स की कुछ परेशानियां सेम रहती हैं। इसका खुलासा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) में किया। शो में उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात की। आमिर ने कहा, ‘मेरे बच्चे मेरी बात नहीं सुनते हैं। कभी-कभी मुझे लगता है कि हमारी पीढ़ी बीच में फंस गई है।

    हम अपने माता-पिता की बात सुनते थे। हमने सोचा था कि हमारे बच्चे हमारी बात सुनेंगे और हमारा समय भी आएगा, जैसा कि रणवीर सिंह ने अपने गाने ‘अपना टाइम आएगा’ में कहा था, लेकिन जब हम माता-पिता बने तो हमारे बच्चे बदल गए थे। वे हमारी बात ही नहीं सुनते। पहले हमारे माता-पिता ने हमें डांटा और अब हमारे बच्चे भी वही कर रहे हैं।’

    वो कभी मेरी सलाह नहीं लेते- आमिर

    आमिर ने आगे कहा, जहां एक ओर दूसरों के बच्चे उनसे कुछ सीखने की उम्मीद रखते हैं, वहीं उनके बच्चे उनकी सलाह को नजर अंदाज कर देते हैं। आमिर ने कहा कि वो कभी मेरी सलाह नहीं लेते। अभिनेता ने कहा सिर्फ उनके बच्चे ही नहीं, बल्कि उनकी बहन फरहत और निकहत भी उनकी नहीं सुनती।

    आमिर का वर्कफ्रंट

    आमिर के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें आखिरबार फिल्म लाल सिंह चड्ढा (2022) में देखा गया था। इसके अलावा अभिनेता ने रेवती की सलाम वेंकी (2022) में भी एक कैमियो भूमिका निभाई थी। अब जल्द आमिर एक्टर सनी देओल के साथ लाहौर 1947 में नजर आएंगे। इसके अलावा 'सितारे जमीन पर' में दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- एक्टिंग में भाई Aamir Khan को कड़ी टक्कर देती हैं निकहत, शाह रुख खान की इस फिल्म में अहम रोल कर लूटी वाहवाही