Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की PK फिल्म पर लगा लव जिहाद का आरोप, चुप्पी तोड़ एक्टर बोले- 'मेरी बहनों और बेटी ने हिंदुओं...'

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 07:31 PM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म पीके को धर्म विरोधी बताया गया था। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं। इस बीच एक्टर ने उनकी हिट फिल्म पर लगे लव जिहाद फैलाने के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। इसे समझाने के लिए उन्होंने अपनी बहनों और बेटी का उदाहरण भी दिया है।

    Hero Image
    आमिर खान ने लव जिहाद पर तोड़ी चुप्पी (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसके जरिए वह बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। साल 2022 में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई, जो फ्लॉप हो गई थी और इसके बाद एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इन दिनों वह फिल्म का प्रचार करते हुए अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर भी खुलकर बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया, लेकिन एक्टर के ऊपर धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा, लव जिहाद फैलाने का आरोप भी एक्टर की इस मूवी पर लगा था। फाइनली अब अभिनेता ने इन तमाम आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और हेटर्स को करारा जवाब दिया।

    पीके फिल्म क्या थी धर्म विरोधी?

    एनडीटीवी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने उनकी फिल्म पर लगे लव जिहाद के आरोपों को संबोधित किया। एक्टर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'ऐसा कहने वाले गलत हैं। फिल्म धर्म विरोधी नहीं थी। हम किसी भी धर्म के बिल्कुल भी खिलाफ नहीं हैं। मैं सभी धर्मों में विश्वास रखने वाले लोगों का सम्मान कता हूं। पीके फिल्म केवल उन लोगों से सावधान करने के लिए थी, जो धर्म का नाम लेकर आम आदमी को मूर्ख बनाते हैं। केवल पैसे कमाने के लिए। आपको हर धर्म में ऐसा करने वाले लोग आसानी से मिल जाएंगे और इस फिल्म का लक्ष्य भी यही दिखाना था।'

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- OMG को रिलीज न करने के लिए PK के प्रोड्यूसर ने दी थी 8 करोड़ की रिश्वत? डायरेक्टर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

    लव जिहाद पर क्या बोल गए आमिर खान?

    इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के किरदार और सुशांत सिंह राजपूत के रोल की प्रेम कहानी पर भी सवाल खड़े किए गए थे। कठित तौर पर मूवी पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने अपनी बहनों और बेटी का उदाहरण दिया।

    दिग्गज अभिनेता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब दो अलग-अलग धर्मों के लोग, खासतौर पर हिंदू और मुस्लिम, प्यार में पड़ जाते हैं और विवाह करके साथ रहने लगते हैं, तो इसे लव जिहाद के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। यह सिर्फ इंसानियत है, जो धर्म से भी ऊपर है।

    Photo Credit- IMDb

    अपनी बात को समझाते हुए आमिर खान ने सवाल पूछा कि मेरी बहनों और बेटी ने भी हिंदू पुरुष से शादी की है। क्या इसे भी लव जिहाद माना जाएगा। बता दें कि आमिर खान ने खुद भी दो हिंदू महिलाओं से शादी की थी।

    ये भी पढ़ें- 'मुझे कोई दिलचस्पी नहीं...' Aamir Khan ने इस हिट फिल्म को नहीं किया था पाकिस्तान में रिलीज, सालों बाद बताई वजह