Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाभारत बना तो लूं लेकिन...' Aamir Khan को क्यों सता रहा है डर, सालों से अटका है ड्रीम प्रोजेक्ट

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 04:52 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट माना जाता है। वह जो ही फिल्म बनाते हैं उसमें अपनी जान फूंक देते हैं। हालांकि आमिर का एक प्रोजेक्ट है जो काफी समय से अटका पड़ा है। वह है उनकी ड्रीम फिल्म महाभारत जिसे आमिर खान बनाना तो चाहते हैं लेकिन एक्टर को इस बात का डर सता रहा है।

    Hero Image
    महाभारत बनाने से क्यों डर रहे हैं आमिर खान? / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' के साथ टक्कर लेने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इसकी वजह फिल्म की कहानी से ज्यादा, आमिर खान का 'असहिष्णुता' वाला बयान था। इस बयान की वजह से लोगों में खासी नाराजगी थी, जिसकी वजह से एक्टर के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद से ही स्क्रीन से गायब हैं। वह कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हालांकि, एक ऐसी भी फिल्म है जिसे वह बनाना चाहते हैं, लेकिन डर की वजह से मिस्टर परफेक्शनिस्ट बना नहीं पा रहे हैं। उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट है 'महाभारत'। हाल ही में खुद आमिर खान ने बताया कि वह आखिरकार 'महाभारत' को बनाने से क्यों डर रहे हैं। 

    'महाभारत' बनाने को लेकर आमिर खान का ये है सबसे बड़ा डर

    बॉलीवुड में जब कोई ट्रेंड शुरू होता है, तो अधिकतर फिल्ममेकर एक ही नक्शे कदम पर चलने लगते हैं। अब यही देख लीजिए, ओम राउत की माइथोलॉजिकल फिल्म 'आदिपुरुष' के बाद अब 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी के साथ जल्द ही 'रामायण' लेकर आएंगे। इसके अलावा आमिर खान का भी 'महाभारत' बनाने का प्लान चल रहा है, लेकिन वह बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan ने पूरी की Sitaare Zameen Par की शूटिंग, फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए अपनाएंगे ये फॉर्मूला

    बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक, आमिर खान ने अपने डर की वजह बताई। 

    "वह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन बहुत ही डरावना प्रोजेक्ट भी है। ये बहुत बड़ा है, इसलिए मैं डरा हुआ हूं कि कहीं मुझसे गलती ना हो जाए। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि हर भारतीय के दिल के ये बहुत ही करीब है, ये हमारे खून में है। मैं इसे सही तरीके से बनाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हर इंडियन फिल्म देखकर गर्व महसूस करे। मैं चाहता हूं कि लोग जाने इंडिया के पास क्या है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    मैं बना पाऊंगा या नहीं- आमिर खान 

    आमिर खान ने ये भी बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर कब काम करेंगे, इसका अंदाजा उन्हें नहीं है, लेकिन उनके जेहन में इस फिल्म को लेकर हमेशा आइडिया चलता है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता की ये होगा कि नहीं होगा, लेकिन ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिस पर मैं काम करना चाहता हूं, तो देखते हैं क्या होता है"। 

    Photo Credit- Instagram

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'तारे जमीन पर' के सीक्वल 'सितारे जमीं पर' में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ पहली बार जेनेलिया डीसूजा दिखाई देंगी। ये फिल्म साल 2025 के अंत में रिलीज हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें: 3 Idiots: चंद सेकेंड के रोल के लिए सालभर भटकते रहे राजकुमार हिरानी, फिर टेबल पर पड़ी DVD बनी थी सहारा