Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंसाली हमले पर आमिर खान का बयान , शाहिद ने दिया सम्मान का भरोसा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 07:48 AM (IST)

    शाहिद -संजय ने फिल्म बनाते वक़्त राजस्थान के राजपूतों के वीरगाथा के बारे में उन्हें बताया था और कहा था कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये कि किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे।

    भंसाली हमले पर आमिर खान का बयान , शाहिद ने दिया सम्मान का भरोसा

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। आमिर खान ने जयपुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर की गई तोड़फोड़ और भंसाली पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि कानून अपने हाथ में लेने का हक़ किसी को नहीं हैं।

    फिल्म दंगल की अपार सफलता की ख़ुशी में मुंबई में दी गई एक ग्रैंड पार्टी के दौरान मीडिया से बात करते हुए आमिर, भंसाली के पक्ष में खड़े नज़र आये। आमिर ने इस मौके पर फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली का बचाव करते हुए कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसका हक किसी को भी नहीं है। वही इस मौके पर आमिर खान को बधाई देने आये शाहिद कपूर ने माना कि संजय भंसाली के साथ जो भी हुआ बहुत बुरा हुआ। संजय ने फिल्म बनाते वक़्त राजस्थान के राजपूतों के वीरगाथा के बारे में उन्हें बताया था और कहा था कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये कि किसी के सम्मान को ठेस न पहुंचे। शाहिद ने यह भी कहा कि फिल्म में ऐसा कही कुछ भी नहीं है जिससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल आमिर खान को आराम , मई से शुरू करेंगे ये काम

    फिल्म दंगल की पार्टी में रेखा, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, आशा भोसले, और सनी लियोनी सहित कई बड़े सितारे मौजूद थे इस मौके पर आमिर खान ने माना कि बॉक्स ऑफिस के किंग का पता नहीं पर वह किरण राव के किंग जरूर है और उनके लिए हर दिन वेलेंटाइन डे होता है।