Aamir Khan Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आमिर खान, कुबेर से कम नहीं है इनका खजाना
Aamir Khan Net Worth बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर का करियर 3 दशकों से भी ज्यादा का है। इतने लंबे वक्त में उन्होंने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Aamir Khan Net Worth: आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो काम में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। आमिर एक वक्त पर सिर्फ एक प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं। एक्टर आज यानी 13 मार्च को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर जानते हैं उनकी नेट वर्थ से लेकर कार कलेक्शन तक, कुछ दिलचस्प बातें...
100 करोड़ क्लब में सबसे पहले की एंट्री
आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। साल 2018 में आई गजनी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई थी। इस फिल्म का रिकॉर्ड भी तब टूटा, जब आमिर की अगली फिल्म थ्री इडियट्स रिलीज हुई।
3 दशकों का लंबा करियर
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान का करियर 30 सालों से भी ज्यादा का है। बॉलीवुड के दूसरे एक्टर्स की तरह आमिर ब्रांड एंडोर्समेंट और एक साथ कई फिल्में करने के मामले में थोड़ा पीछे हैं। हालांकि, साल में एक फिल्म करके भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट तगड़ी कमाई कर ले जाते हैं, लेकिन उनकी आखिरी रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्ढा बायकॉट गैंग की भेट चढ़ गई और साल की बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई।
वसूलते हैं मोटी फीस
आमिर खान फिल्मों के अलावा विज्ञापन, टीवी शोज और प्रोडक्शन से भी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर एक ऐड के लिए 10 से 12 करोड़ के बीच फीस वसूलते हैं, जबकि फिल्म के लिए लगभग 50 करोड़ की भारी भरकम रकम लेते हैं। इसके साथ ही वो प्रॉफिट में भी शेयर लेते हैं।
आमिर की नेट वर्थ
आमिर खान की कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर के प्रति दिन की कमाई 33 लाख के करीब है। वहीं, उनकी नेट वर्थ लगभग 1800 करोड़ है। आमिर सालभर में मेहनत करके जितना कमाते हैं उतना ही वो टैक्स भी भरते हैं। आमिर उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो सबसे ज्यादा टैक्स देने के लिए जाने जाते हैं।
आमिर का लग्जरी कार कलेक्शन
आमिर खान के पास लग्जरी गाड़ियों का भी एक अच्छा कलेक्शन हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास लगभग 9 से 10 गाड़ियां हैं। इनमें मर्सिडीज बेन्ज, रॉल्स रॉयस और फोर्ड जैसी महंगी कार शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।