Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की बेटी आइरा खान ने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर के बर्थडे पर यूं किया एंजॉय, देखें क्यूट तस्वीरें

    Nupur Birthday आमिर खान की बेटी आइरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने नूपुर के बर्थडे की तस्वीरें साझा की हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 18 Oct 2022 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    Aamir Khan daughter Ira Khan enjoyed this way on boyfriend Nupur birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। आमिर खान की बेटी आइरा खान भले ही बॉलीवुड की लाइम लाइट से काफी दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलर हैं और उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। इन दिनों आयरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ क्यूट वीडियो और तस्वीरें साझा की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर किया चिल

    बताया जा रहा है कि सोमवार को आइरा के ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे का बर्थडे था। इस दौरान दोनों ने साथ में खूब मस्ती और अब मंगलवार को आयरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ केक काटती हुई दिख रही हैं। जबकि एक अन्य तस्वीर में नूपुर के चेहरे पर केक लगा हुआ भी दिख रहा है।  

    Ira Khan

    आपको बता दें, आइरा खान और नूपुर शिखरे ने बीते महीने सगाई की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। वीडियो में नुपुर, आइरा को प्रपोज कर रहे हैं और वीडियो में आयरा उनके प्रपोज को स्वीकारती हुई दिख रही हैं।  

    Nupur

    बर्थडे पर तस्वीरों को लेकर हुईं थीं ट्रोल

    हाल ही में आयरा ने अपने बर्थडे के मौके पर नूपुर के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए तस्वीर साझा की थी, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान को ये कहते हुए जबरदस्त ट्रोल कर रहे थे कि बेटी बर्थडे बिकिनी पहन कर मनाती है, ये कैसे संस्कार दिए हैं उसे अपने बच्चों को।

    रीना दत्ता की बेटी हैं आइरा खान

    आपको बता दें, आयरा खान-आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आमिर खान और रीना दत्ता ने 18 अप्रैल, 1986 को शादी के बंधन में बंधे थे और दोनों ने शादी के लगभग 16 सालों बाद साल, 2002 में तलाक ले लिया। दोनों के दो बच्चे आयरा और जुनैद खान हैं।

    यह भी पढ़ें: Ram Setu में ऐसा होगा नुसरत भरूचा का किरदार, अक्षय कुमार के कंधे से कंधा मिलकर करेंगी ये काम