Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की बेटी Ira Khan बनीं डायरेक्टर, दिसंबर में होगा प्रीमियर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 23 Aug 2019 09:11 PM (IST)

    Ira Khan ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड मिशाल किर्पलानी के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीl

    Aamir Khan की बेटी Ira Khan बनीं डायरेक्टर, दिसंबर में होगा प्रीमियर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) का डेब्यू होने जा रहा हैंl वह जल्द Euripides Medea नामक प्ले का निर्देशन करने वाली हैंl इसके मार्फत वह थियेटर में डेब्यू करेंगीl

    हाल ही में इस बारे में पिता आमिर खान ने भी एक इंटरव्यू में इंगित किया थाl

    इरा खान का झुकाव निर्देशन की ओर अधिक हैl उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी प्ले के रिहर्सल की कुछ झलक शेयर की हैंl अब फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि इरा खान जल्द अपने प्ले का निर्देशन करने जा रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Everything will be okay🌏💕 . . . #missyou #life #existentialcrisis #acceptance #notsomidlifecrisis #love #relationship #sofarsogood #us #theworld #humanity #keepcalm #itsokay #smile

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    इस बारे में बताते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, ‘थियेटर प्रोडक्शन के साथ आमिर खान की बेटी इरा खान बतौर निर्देशक बनने जा रही हैंl इस प्ले का नाम Euripides Medea होगाl यह भारत के चुनिंदा शहरों में दिखाया जाएगाl इस प्ले का अभ्यास जल्द शुरू होगाl इस प्ले का प्रीमियर दिसंबर 2019 में होगाl'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I wish I did this every day! That's a lie. My feet need a day off sometimes. But apart from that... 📸 @indian_directographer . . . #lookmommycareersbeginning #work #workallday #shoot #musicvideo #workisplay #fun #nowtospendsundayinbed

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    हाल ही में इरा खान ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड मिशाल किर्पलानी के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीl इनमें इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री भी देखी जा सकती हैंl इरा खान ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया थाl इस फोटो के वायरल होने के बाद इरा ने सोशल मीडिया पर कई फोटो मिशाल के साथ शेयर की हैंl

    यह भी पढ़ें: बेटी समायरा संग नजर आईं Karisma Kapoor, बॉलीवुड में हो सकता है डेब्यू, तस्वीरें हुई वायरल

    इरा खान के प्ले डेब्यू के बाद अब कहा जा रहा है कि वह जल्द फिल्म का निर्देशन भी कर सकती हैl हालांकि अभी मात्र इस बात के कयास लगाये जा रहे हैंl 

    फोटो क्रेडिट - तरण आदर्श twitter